/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/08/dc-vs-srh-ipl-51.jpg)
dc vs srh ipl ( Photo Credit : File)
आईपीएल के 13वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद से है. इस मैच को जीतने वाली टीम 10 नवंबर को दुबई में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल खेलेगी. दिल्ली कैपिटल्स को पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस ने हराया था और इसलिए वो अब दूसरे क्वालीफायर में खेल रही है. 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई है. दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक एक भी बार फाइनल नहीं खेला है. खिताब जीतने के लिए वह बेताब होगी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद भी अपने दूसरे खिताब के लिए पूरी जोर अजमाइश करेगी. हैदराबाद ने पिछले चार मैचों में जिस तरह की क्रिकेट खेली है वह बताता है कि यह टीम धुन की पक्की है.
Source : Sports Desk