logo-image

DC vs RR Highlights : जोफ्रा आर्चर एक रन बनाकर आउट, स्‍कोर 138/7

आईपीएल 2020 में आज एक और रोचक मुकाबला होना है. आज का मैच फिर से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है.  आईपीएल 2020 में दोबार दो बड़ी टीमें दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स आमने सामने हैं.

Updated on: 14 Oct 2020, 06:33 PM

नई दिल्‍ली :

आईपीएल 2020 में आज एक और रोचक मुकाबला होना है. आज का मैच फिर से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है.  आईपीएल 2020 में दोबार दो बड़ी टीमें दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स आमने सामने हैं. आज एक तरफ राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान स्‍टीव स्‍मिथ और उनके सामने हैं श्रेयस अय्यर, जो दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कप्‍तानी संभाल रहे हैं. स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान इस मैच में पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम अभी प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है और प्‍लेआफ की ओर तेजी से बढ़ रही है.  वहीं राजस्‍थान रॉयल्‍स की हालत कुछ पतली है. राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम सात मैच खेलने के बाद इस वक्‍त प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. ऐसे में ये टीम प्‍लेआफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है. 

 

calenderIcon 23:12 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2020 के आज के मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 13 रन से जीत लिया. पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 161 रन बनाए थे. राजस्‍थान रॉयल्‍स को यह मैच जीतने के लिए 162 रन की जरूरत थी, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में 148 रन ही बना सकी.  इस तरह से दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने एक और मैच जीतकर अब कुल 12 अंक कर लिए हैं, वे आईपीएल 2020 की प्‍वाइंट्स टेबल में फिर सबसे ऊपर पहुंच गए हैं.  वहीं राजस्‍थान के छह ही अंक हैं, ऐसे में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए अब प्‍लेआफ में पहुंचने की उम्‍मीद और कम हो गई है. 

calenderIcon 23:01 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर एक रन बनाकर आउट, स्‍कोर 138/7

calenderIcon 23:00 (IST)
shareIcon

RR को नौ गेंद पर चाहिए 24 रन, मैच रोचक दौर में

calenderIcon 22:30 (IST)
shareIcon

रियान पराग एक पर रन आउट, स्‍कोर 110/5

calenderIcon 22:26 (IST)
shareIcon

RR का स्‍कोर 100  के पार, रॉबिन और रियान क्रीज पर

calenderIcon 22:22 (IST)
shareIcon

संजू सैमसन 25 रन पर आउट, स्‍कोर 97/4

calenderIcon 22:13 (IST)
shareIcon

बेन स्‍टोक्‍स 41 रन बनाकर आउट, स्कोर 86/3

calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

RR ने सात ओवर में बनाए 59 रन, दो विकेट गिरे

calenderIcon 21:43 (IST)
shareIcon

कप्‍तान स्‍टीव स्‍मिथ एक रन बनाकर आउट, स्‍कोर 40/2

calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

जॉस बटलर नौ गेंद में 22 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 37/1

calenderIcon 21:30 (IST)
shareIcon

RR ने पहले ओवर में बनाए 10 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

RR की ओर से बेन स्‍टोक्‍स और जॉस बटलर करेंगे ओपनिंग 

calenderIcon 21:13 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2020 के आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए. अब यह मैच जीतने के लिए 162 रन बनाने होंगे. दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए यह मैच जीतती है तो उनके 12 प्‍वाइंट्स हो जाएंगे, वहीं वे प्‍वाइंटस टेबल में भी सबसे ऊपर हो जाएंगे. राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है. अभी तक उनके छह प्‍वाइंट्स हैं, ये मैच जीतकर वे अपने अंकों की संख्‍या आठ तक पहुंचा देंगे और प्‍लेऑफ की रेस में बने रहेंगे.

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

एलेक्‍स कैरी आउट, DC का स्‍कोर 157/6

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर ने लिया तीसरा विकेट, स्‍कोर 153/5

calenderIcon 20:56 (IST)
shareIcon

DC ने 17 ओवर में पूरे किए 143 रन, चार विकेट गिरे

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

श्रेयस अय्यर 53 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 132/4

calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

श्रेयस अय्यर ने पूरा किया अर्धशतक, स्‍कोर 130/3

calenderIcon 20:28 (IST)
shareIcon

शिखर धवन 57 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 95/3

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

शिखर धवन ने 30 गेंद में बनाए 50 रन, स्‍कोर 86/2

calenderIcon 20:17 (IST)
shareIcon

DC का नौ ओवर में स्‍कोर 68/2

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

DC का पावरप्‍ले खत्‍म, बने 47 रन, दो विकेट

calenderIcon 19:58 (IST)
shareIcon

DC ने पांच ओवर में बनाए 33 रन, दो विकेट गिरे

calenderIcon 19:46 (IST)
shareIcon

अजिंक्‍य रहाणे भी आउट, स्‍कोर 11/2

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

पृथ्‍वी शॉ पहली ही गेंद पर आउट, स्‍कोर 0/1

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

इस सीजन में दिल्ली सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है. पूर्व चैंपियन राजस्थान सात मैचों में तीन जीत और चार हार के साथ छह अंक लेकर तालिका में सातवें नंबर पर है.

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 13वें सीजन के 30वें मैच में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमें जब इस सीजन में पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थी तो दिल्ली ने राजस्थान को 46 रनों से मात दी थी. अब राजस्थान की कोशिश उस हार का बदला लेने की होगी.

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

बेन स्‍टोक्‍स, जॉस बटलर, स्‍टीव स्‍मिथ, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्‍पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्‍यागी

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

पृथ्‍वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्‍य रहाणे, श्रेयस, मार्कस स्‍टॉयनिस, एलेक्‍स कैरी, तुषार देशपांडे, रविचंद्रन अश्‍विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया 

calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने टॉस जीता, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

आईपीएल के अब तक के मैचों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स अब तक 21 बार आमने-सामने हुए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए इन मैचों में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी दिख रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने 11 मैच जीते हैं तो दिल्ली को 10 मैचों में जीत मिली है. इस सीजन के पहले मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्‍स को पहले मैच में हराया था. आज राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम अपना दबदबा जारी रखने के लिए उतरी है, वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कोशिश है कि हिसाब बराबरी पर लाया जाए. 

calenderIcon 18:40 (IST)
shareIcon

बेन स्टोक्स ने इस सीजन के अधिकतर मैच नहीं खेले हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछला मैच खेला था जिसमें सफल नहीं रहे थे. बेन स्टोक्स को टीम प्रबंधन ने सलामी बल्लेबाजी करने उतारा था, लेकिन यह दिग्गज सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गया था. गेंदबाजी में भी सिर्फ एक ओवर फेंका था और सात रन दिए थे. बेन स्टोक्स उस समय क्वारंटीन से लौटे थे और एक दिन अभ्यास के बाद ही मैदान पर उतर गए थे. इसलिए लय में आना उनके लिए मुश्किल रहा होगा. अब जबकि उन्होंने दो दिन अभ्यास कर लिया तो लय हासिल कर ली होगी और ऐसे में यह हरफनमौला खिलाड़ी हर लिहाज से दिल्ली के लिए बड़ा खतरा है.

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान इस मैच में पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. दोनों टीमें नौ अक्टूबर को शारजाह में भिड़ी थीं, जहां दिल्ली कैपिटल्‍स ने 46 रनों से मुकाबला जीता था. लेकिन उस राजस्थान रॉयल्‍स और इस राजस्थान रॉयल्‍स की टीम में अंतर है. वो है बेन स्टोक्स. जो अब अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं, हालांकि वे क्‍या करने वाले हैं, यह देखना दिलचस्‍प होगा.