logo-image

DC vs RCB Playing XI Team Prediction: किसको मिल सकता है मौका?

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच आईपीएल 2020 (IPL) का 55वां मैच होने वाला है.

Updated on: 02 Nov 2020, 03:48 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच आईपीएल 2020 (IPL) का 55वां मैच होने वाला है. दोनों टीमों की हालत एक जैसी है क्योंकि 13-13 मैच खेल दोनों के पास इस वक्त 14 अंक है. जो भी इस मैच को जीतेगा वो सीधा टॉप टू में प्रवेश कर जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले चार मैच हारे है और उनकी हालत काफी बुरी दिख रही है. दूसरी ओर विराट कोहली एंड कंपनी ने पिछले तीन मैच गंवा दिए हैं. अब दोनों के पास मौका है कि पिछली हार को भूल इस मैच पर ध्यान दें. चलिए एक नजर डाल लेते हैं कि क्या हो सकती है प्लेइंग इलेवन.

यह भी पढ़ें : IPL 2020 : वर्चुअल क्वार्टर फाइनल की तरह होगा दिल्ली-बेंगलोर का मैच, प्‍लेआफ की होगी जंग


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: देवत्त पडिकल, जोश फिलिपे, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, गुरकीरत सिंह मान, क्रिस मोरिस, इसुरु उडाना, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरन हैटमायर, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, एनिक नोर्खे

यह भी पढ़ें : Umpire Paschim Pathak : कौन हैं लंबे बालों वाले अंपायर पश्‍चिम पाठक, जानिए सब कुछ

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों के लिए ये मैच काफी ज्यादा अहम हैं. इससे पहले जब आईपीएल में ये दोनों टीमें एक दूसरे के सामने थी तब दिल्ली ने आरसीबी को ढेर किया था. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की बात करें तो दोनों के बीच 24 मुकाबले खेले गए हैं. इन 24 मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा भारी है क्योंकि उन्होंने 14 मुकाबले जीते हैं जबकि दिल्ली के खाते में 9 जीत है. दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है. पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो दिल्ली ने तीन मैच और आरसीबी ने दो मैच जीते हैं.