/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/13/dc-vs-pbks-playing-xi-72.jpg)
DC vs PBKS ( Photo Credit : Social Media)
Delhi Capitals vs Punjab Kings Playing 11: आईपीएल 2023 के 59वें मुकाबले में आज (13 मई) दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल 2023 में दिल्ली का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. डेविड वार्नर की दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. दिल्ली की टीम इस सीजन अब तक खेले गए 11 मैच में से सिर्फ 4 में जीत हासिल की है और 7 में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट टेबल में 8 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10वें पायदान पर है. ऐसे में दिल्ली प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. वहीं पंजाब की टीम 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में 8वें नंबर पर है. पंजाब को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उसे अपने बचे तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. आइए जानते हैं कि दोनों टीमें आज के मुकाबले में किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी.
कैसा होगा अरुण जेटली स्टेडियम के पिच का मिजाज?
दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां चौकों और छक्कों की खूब बरसात होती है क्योंकि यहां की बाउंड्री काफी छोटी है. हालांकि इस पिच पर स्पिनर्स बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. वहीं इस सीजन इस मैदान पर अब तक कोई बड़ा स्कोर नहीं बना है. अभी तक इस सीजन इस पिच पर 200 रनों का स्कोर नहीं बना है. इस पिच को बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ेगा. वहीं जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगी.
यह भी पढ़ें: Rashid Khan Net Worth : IPL में धोनी से भी ज्यादा पैसे लेते हैं राशिद, कुल कमाई कर देगी हैरान
दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह