/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/13/dc-vs-pbks-head-to-head-50.jpg)
DC vs PBKS Head to Head( Photo Credit : News Nation)
Delhi Capitals vs Punjab Kings Head To Head: आईपीएल 2023 के 59वें मुकाबले में आज (13 मई) दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की भिड़ंत हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल 2023 में दिल्ली का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. डेविड वार्नर की दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. दिल्ली की टीम इस सीजन अब तक खेले गए 11 मैच में से सिर्फ 4 में जीत हासिल की है और 7 में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट टेबल में 8 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10वें पायदान पर है. ऐसे में दिल्ली प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. वहीं पंजाब की टीम 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में 8वें नंबर पर है. पंजाब को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उसे अपने बचे तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. आइए जानते हैं कि इन दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी है.
दिल्ली और पंजाब में हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा भारी
आईपीएल में दिल्ली और पंजाब के बीच कांटे की टक्कर देखने मिलती है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. इन 30 मुकाबले में दिल्ली ने 15 में जीत हासिल की है और पंजाब ने भी 15 मैच जीतने में कामयाब रही है. लेकिन दिल्ली को उसके घर में हराना पंजाब के लिए आसान नहीं होने वाली है. इस सीजन दोनों टीमों लगातार दो मुकाबले एक दूसरे साथ खेलेगी. यानी आईपीएल 2023 में दिल्ली और पंजाब का अगला मैच भी एक दूसरे है. वहीं दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. कड़ी टक्कर देखनो को मिलने वाली है.
दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह