DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के ये खिलाड़ी हो सकते हैं मैच विनर

शारजाह के मैदान पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल की टीमें आमने सामने होंगी. इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है लेकिन वर्तमान सीरीज की बात करें तो अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है.

शारजाह के मैदान पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल की टीमें आमने सामने होंगी. इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है लेकिन वर्तमान सीरीज की बात करें तो अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है.

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
delhi mumbai live thumb

cricket( Photo Credit : News Nation)

आईपीएल (IPL 2021) में आज (शनिवार) को शारजाह के मैदान पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल की टीमें आमने सामने होंगी. इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है लेकिन वर्तमान सीरीज की बात करें तो अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है. पिछले आईपीएल में इस पिच पर चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिली थी लेकिन इस बार बल्लेबाजों पर गेंदबाज हावी दिख रहे हैं. रनों की स्थिति कैसी होगी इसके लिए प्लेइंग इलेवन पर भी प्रशंसकों की नजर है. ये खिलाड़ी ऐसे हैं जो किसी भी परिस्थिति में मैच का पासा पलट सकते हैं. 

Advertisment

इन हालातों में दोनों टीमों के कुछ खास खिलाड़ी हैं, जिन पर सबकी नजर होगी. 

शिखर धवन- दिल्ली का यह बल्लेबाज आरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं और जबर्दस्त फॉर्म में हैं.

ऋषभ पंत- दिल्ली की टीम के न केवल कप्तान हैं बल्कि महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं. 

सौरभ तिवारी- मुंबई के इस ओपनर ने पंजाब के खिलाफ 37 गेंदों में 45 रन बनाकर शानदार फॉर्म दिखाई थी. महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं

हार्दिक पांड्या- शुरुआत में बल्ला खामोश रहा लेकिन पंजाब के खिलाफ 30 गेदों पर 40 रन बनाकर शानदार फॉर्म दिखाई. 

जसप्रीत बुमराह- 11 मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं और किसी भी परिस्थिति में विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं.

एनरिक नॉर्टजे- दिल्ली कैपिटल्स के सबसे इकॉनोमिकल गेंदबाज हैं. पिछले तीन मैचों में 5 विकेट निकाले हैं. 

क्वांटम डिकॉक- मुंबई इंडियन के प्रमुख बल्लेबाज हैं. 10 मैचों में 278 रन बनाए हैं. 

रोहित शर्मा- अभी तक टूर्नामेंट में 334 रन बना चुके हैं और हमेशा अपनी टीम के बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाते हैं. 

किरोन पोलार्ड- शानदार आलराउंडर हैं. गेंद और बल्ले, दोनों से जिताने की क्षमता रखते हैं. अभी तक 226 रन बनाए हैं साथ ही 5 विकेट भी झटके हैं. 

ट्रेंट बोल्ट- मुंबई इंडियन का यह खिलाड़ी इस सीजन में 11 विकेट झटक चुका है. 

श्रेयस अय्यर- दिल्ली के पूर्व कप्तान अब कप्तानी का बोझ उतरने के बाद और ज्यादा खतरनाक हो चुके हैं. 

Source : Sports Desk

ipl-news ipl-2021 mumbai-indians delhi-capitals DC vs MI mumbai indians vs delhi capitals Probable playing XI Playing XI Prediction
      
Advertisment