DC vs LSG IPL 2022 : पंत के लिए जीत है जरूरी, नहीं तो हो जाएगी देर!

DC vs LSG IPL 2022 : आज आपको बताते हैं कि दिल्ली को किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा.

DC vs LSG IPL 2022 : आज आपको बताते हैं कि दिल्ली को किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
dc vs lsg live updates score ipl 2022 rishabh pant

dc vs lsg live updates score ipl 2022 rishabh pant( Photo Credit : Twitter)

DC vs LSG IPL 2022 : आईपीएल 2022 में सभी टीमों की शुरुआत कुछ ज्यादा खास नहीं हुई है.  गुजरात को छोड़कर सभी टीम एक-एक मैच हार चुकी है. बात करें लखनऊ की तो टीम औसत प्रदर्शन कर रही है. और वहीं दिल्ली की टीम सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है. आज दोनों के बीच मुकाबला खेला जाना है. और दोनों टीमों के फैंस ये उम्मींद कर रहे हैं कि मैच जोरदार देखने को मिले. हलांकि ऋषभ पंत की दिल्ली के लिए ये मैच अपने नाम करना जरुरी है. क्योंकि टीम का नेट रन रेट भी ठीक नहीं है. आज आपको बताते हैं कि दिल्ली को किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा.

Advertisment

सबसे पहले बात करते हैं दिल्ली की बैटिंग की. बल्लेबाज दिल्ली के पास शानदार हैं. बस मैच को फिनिश करने के लिए किसी को जिम्मेदारी लेनी होगी. ऋषभ पंत खुद ये काम अच्छे से निभा सकते हैं. टीम की शुरुआत अच्छे से हो रही है. पर फिनिश टीम नहीं कर पा रही है.

दूसरी ऋषभ पंत को अपनी कप्तानी पर फोकस करना होगा. कुछ पंत के फैसले दिल्ली के हिसाब से नहीं रहे हैं. गेंदबाजों को रोटेट अच्छे से करना होगा. अगर इन बातों पर दिल्ली और ऋषभ पंत काम करते हैं तो यकीन मानिए टीम आसानी से मैच अपने नाम कर सकती है.

latest IPL news ipl-news-in-hindi kl-rahul ipl-2022 DC vs LSG IPL news in hindi hindi ipl news trending
Advertisment