/newsnation/media/media_files/2025/03/24/kxWuYcyIMsGCnCvG6p2B.jpg)
DC vs LSG Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, लखनऊ सुपर जाइंट्स पहले करेगी बल्लेबाजी (Social Media)
DC vs LSG Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 1 विकेट से हरा दिया है. यह मुकाबला बेहद की रोमांचक रहा. दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में आशुतोष शर्मा ने शानदार जीत दिलाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 209 रन बनाया था. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 9 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आशुतोष शर्मा ने आखिरी में ने 31 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 लंबे-लंबे छक्के लगाए. जबकि विप्रज निगम 15 गेदों पर 39 रन बनाए. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 22 गेंद पर 34 रनों का योगदान दिया. फाफ डु प्लेसिस 18 गेंद पर 29 रन बनाए. लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, सिद्धार्थ और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिला.
लखनऊ सुपर जाइंटस के लिए मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने खेली शानदार पारी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में LSG के लिए मिचेल मार्श ने 36 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं, निकोलस पूरन ने 30 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली. उन्होंने 250 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए अपनी पारी में 6 चौके और 7 छक्के जड़े.
-
Mar 24, 2025 23:21 IST
दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट से जीता मैच
आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट से जीत लिया है. दिल्ली की इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे आशुतोष शर्मा, जिन्होंने एक हारे हुए मैच को दिल्ली की झोली में डाल दिया. आशुतोष शर्मा ने इस मैच में 31 गेंद पर 66 रनों की शानदार पारी खेलकर दिल्ली को जीत का ताज पहनाया. उन्होंने 212 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की, जिसमें 5 छक्के और 5 चौके लगाए.
-
Mar 24, 2025 23:12 IST
DC vs LSG Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की आखिरी उम्मीद बने आशुतोष शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 8 विकेट गंवा दिए हैं. आशुतोष शर्मा दिल्ली के लिए अकेले लड़ाई रह रहे हैं. अब दिल्ली के पास सिर्फ एक विकेट बचा है. अब दिल्ली को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए. आशुतोष 30 गेंद पर 60 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
Mar 24, 2025 22:43 IST
DC vs LSG Live Score: दिल्ली कैपिटल्स को लगा छठां झटका
दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातर विकेट गंवा रही है. लखनऊ के गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दे रहे हैं. DC ने छवां विकेट गंवा दिया है. दिल्ली कैपिटल्स के आखिरी उम्मीद ट्रिस्टन स्टब्स भी 22 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हो गए. 13 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 6 विकेट पर 116 रन है.
-
Mar 24, 2025 22:26 IST
DC vs LSG Live Score: 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 88-4
10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट पर 88 रन बनाए हैं. आशुतोष शर्मा 12 गेंद पर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि ट्रिस्टन स्टब्स 11 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद हैं. दिल्ली को ये मैच जीतने है तो दोनों में से किसी एक को लंबी पारी खेलने होगी.
-
Mar 24, 2025 22:10 IST
DC vs LSG Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की आधी टीम लौटी पवेलियन
दिल्ली कैपिटल्स की टीम हार की ओर बढ़ रही है. 65 रन के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट गंवा दिए. फाफ डु प्लेसिस भी 18 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए. 7 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5 विकेट पर 66 रन है. अब देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स के पास ज्यादा बल्लेबजी बची नहीं है.
-
Mar 24, 2025 22:06 IST
DC vs LSG Live Score: दिल्ली कैपिल्स ने चौथा विकेट गंवाया
210 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 50 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया है. कप्तान अक्षर पटेल 11 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें दिग्वेश राठी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट पर 58 रन है. फाफ डु प्लेसिस 15 गेंद पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
Mar 24, 2025 21:46 IST
समीर रिजवी हुए आउट
लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज मानो दिल्ली के बल्लेबाजों को सेट ही नहीं होने दे रहे हैं. पहले ही ओवर में 2 विकेट गिरने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज समीर रिजवी भी कुछ खास नहीं कर पाए और 4 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए. वो 4 रन रिजवी ने चौके से बनाए थे.
-
Mar 24, 2025 21:43 IST
पहले ओवर में शार्दुल ठाकुर ने लिए 2 विकेट
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से पहला ओवर शार्दुल ठाकुर लेकर आए. जहां, उन्होंने तीसरी गेंद पर जैक फ्रेजर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, ओवर की 5वीं गेंद पर अभिषेक पोरेल को डक पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
-
Mar 24, 2025 21:40 IST
जैक फ्रेजर हुए आउट
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ओपनिंग करने आए जैक फ्रेजर कुछ खास नहीं कर पाए. वह 2 गेंद पर सिर्फ एक रन बनाकर ही आउट हो गए. उन्हें शार्दूल ठाकुर ने आउट किया.
-
Mar 24, 2025 21:37 IST
जैक फ्रेजर और फाफ डु प्लेसिस करने आए ओपनिंग
LSG के दिए 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जैक फ्रेजर और फाफ डु प्लेसिस पारी की शुरुआत करने आए.
-
Mar 24, 2025 21:24 IST
LSG vs DC Live Score: लखनऊ सुपर जाइंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 210 रनों का लक्ष्य
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आगाज तो दमदार किया था, लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने भी शानदार वापसी की है. LSG के लिए मिचेल मार्श और निकोलस पूरन को छोड़कर किसी और खिलाड़ी के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले. मार्श 36 गेंद पर 72 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. पूरन ने 36 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौका और 7 छक्के शामिल रहे. आखिरी में डेविड मिलर 19 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद लौटे. 20 ओवर में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने 9 विकेट पर 209 रन बनाए.
-
Mar 24, 2025 21:05 IST
DC vs LSG Live Score: लखनऊ ने गंवाया छठां विकेट
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने छठां विकेट गंवा दिया है. एक ही ओवर में आयुष बदोही और शार्दुल ठाकुर आउट हो गए. आयुष बदोही को 4 रन के निजी स्कोर पर कुलदीप ने पवेलियन भेजा. इसके बाद शार्दुल ठाकुर बिना खाता खोले रनआउट हो गए. मिचेल मार्श और निकोलस पूरन के आउट होने के बाद लखनऊ की टीम की रनों की गति जैसे रुक गई है. 17 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 6 विकेट पर 178 रन है.
-
Mar 24, 2025 20:51 IST
DC vs LSG Live Score: निकोलस पूरन को मिचेल स्टार्क ने किया बोल्ड आउट
लखनऊ सुपर जाइंट्स को चौथा झटका लगा है. निकोलस पूरन एक शानदार पारी खेल आउट हुए. उन्हें मिचेल स्टार्क ने बोल्ड आउट किया. पूरन 36 गेंदपर 75 रन बनाए, जिसमें 6 चौका और 7 छक्के शामिल रहे. 15 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 4 विकेट पर 170 रन है.
-
Mar 24, 2025 20:44 IST
DC vs LSG Live Score: बिना खाता खोले ही आउट हुए ऋषभ पंत
LSG के कप्तान ऋषभ पंत पहले ही मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए. पंत को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा. 14 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 3 विकेट पर 162 रन है. निकोलस पूरन अभी भी 70 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
-
Mar 24, 2025 20:32 IST
DC vs LSG Live Score: मार्श हुए आउट
लखनऊ की टीम को दूसरा झटका लगा है. मिचेल मार्श एक शानदार पारी खेल आउट हुए. उन्हें मुकेश कुमार ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मार्श 36 गेंद पर 72 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. 12 ओवर के बाद LSG का स्कोर 2 विकेट पर 133 रन है. पूरन 21 गेंद पर 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए हैं.
-
Mar 24, 2025 20:22 IST
DC vs LSG Live Score: रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं मिचेल मार्श
मिचेल मार्श दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे हैं. 10 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर एक विकेट पर 117 रन हो गया है. मार्श 64 ओर पूरन 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
-
Mar 24, 2025 20:04 IST
DC vs LSG Live Score: कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं मिचेल मार्श और निकोलस पूरन
मिचेल मार्श शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वो दिल्ली कैपिटल्स के किसी भी गेंदबाज को बिल्कुल नहीं बख्श रहे हैं. निकोलस पूरन भी उनका बखूबी साथ दे रहे हैं. 7वें ओवर में विप्रज निगम की गेंद पर निकोलस पूरन ने 3 छक्के लगाए. जबकि मार्श ने एक छक्का लगाया इस ओवर से कुल 25 रन आए. 7 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 89 रन है. मार्श 50 और निकोलस 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
Mar 24, 2025 19:53 IST
DC vs LSG Live Score: विप्रज निगम ने एडेन मार्कराम को भेजा पवेलियन
लखनऊ सुपर जाइंटस को 46 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा है. विप्रज निगम ने एडेन मार्कराम को आउट किया. मार्कराम 13 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए. 5 ओवर के बाद लखनऊ की टीम का स्कोर 1 विकेट पर 50 रन है. मार्श 15 गेंद पर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं तीसरे नंबर पर निकोलस पूरन बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
-
Mar 24, 2025 19:43 IST
DC vs LSG Live Score: शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं मिचेल मार्श
मिचेल स्टार्क की काफी महंगे साबित हो रहे हैं. तीसरे ओवर में स्टार्क की गेंद पर मिचेल मार्श ने 2 छक्के और 2 चौके लगाए. इस ओवर से कुल 21 रन आए. 3 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 33 रन है. मार्श 20 रन और मार्कराम 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
Mar 24, 2025 19:35 IST
DC vs LSG Live Score: लखनऊ के लिए मिशेल मार्श और एडेन मार्कराम कर रहे हैं ओपनिंग
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स का मैच शुरू हो गया है.लखनऊ के लिए मिशेल मार्श और एडेन मार्कराम ओपनिंग कर रहे हैं. वहीं मिचेल स्टार्क ने पहला ओवर डाला. इस ओवर की आखिरी गेंद पर मार्श ने शानदार छक्का लगाया. पहले ओवर से कुल 7 रन आए.
-
Mar 24, 2025 19:11 IST
DC vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग 11:
ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, मिशेल मार्श, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह, निकोलस पूरन, शाहबाज अहमद, एडेन मार्कराम, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई
-
Mar 24, 2025 19:10 IST
DC vs LSG Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11:
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.
-
Mar 24, 2025 19:06 IST
DC vs LSG Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का दिया न्योता
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि ड्यू फैक्टर की वजह से उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी. वहीं केएल राहुल नहीं खेल रहे हैं. लखनऊ सुपर जाइंटस के कप्तान ऋषभ पंत ने भी कहा कि वो टॉस जीतते तो वो भी पहले गेंदबाजी का फैसला लेते.
-
Mar 24, 2025 18:39 IST
DC vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड:
अर्शिन कुलकर्णी, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई, शमार जोसेफ, आकाशदीप, शाहबाज अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, आकाश सिंह, एडेन मार्कराम, आवेश खान, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, मयंक यादव, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी.
-
Mar 24, 2025 18:38 IST
DC vs LSG Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, टी नटराजन, करुण नायर, मोहित शर्मा, दुष्मंता चमीरा, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, मन्वंत कुमार एल, विप्रराज निगम, माधव तिवारी.
-
Mar 24, 2025 17:43 IST
DC vs LSG Live Score: मिचेल स्टार्क पर रहेगी नजर
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अब दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. IPL 2024 में वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे और प्लेऑफ में दमदार गेंदबाजी की थी. इस सीजन अब दिल्ली कैपिटल्स में स्टार्क की भूमिका अहम होने वाली है.
Ready to Starc ⏩🔥 pic.twitter.com/TEt6o1I8ML
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 24, 2025 -
Mar 24, 2025 17:41 IST
DC vs LSG Live Score: मैच से पहले एक साथ नजर आए DC LSG के कप्तान
इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल और लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत बात करते नजर आ आए. वहीं दोनों कप्तानों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया.
Captains 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
Match-day rivals 🆚
Friends through & through 🤝
𝗠. 𝗢. 𝗢. 𝗗 Axar & Rishabh as we gear up for tonight's #DCvLSG clash 👌👌#TATAIPL | @DelhiCapitals | @LucknowIPL | @akshar2026 | @RishabhPant17 pic.twitter.com/mI2RI3WHYF -
Mar 24, 2025 17:21 IST
DC vs LSG Live Score: विशाखापट्टनम की पिच रिपोर्ट?
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ये मैच अपने दूसरे होम ग्राउंड विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेलेगी. विशाखापट्टनम की पिच की बात करें, तो ये विकेट काली मिट्टी से बना है, जहां बल्ले और गेंद के बीच अच्छा संतुलन देखने को मिलता है. यहां स्पिनर्स बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आ सकते हैं. वहीं, तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में विकेट से कुछ मदद मिलने की उम्मीद रहेगी, लेकिन फिर स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिल सकता है.
-
Mar 24, 2025 17:19 IST
DC vs LSG Live Score: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइट्ंस की हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की हेड टू हेड आंकड़े की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 3 बार LSG ने जीत हासिल की है. जबकि 2 मैचों में दिल्ली को जीत मिली है. IPL 2024 में DC और LSG के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे. दोनों बार दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी थी.