New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/20/dc-vs-kxip-72.jpg)
dc vs kxip ( Photo Credit : File)
आईपीएल 2020 (IPL 2020) में इस सीजन की सबसे मजबूत टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना अब किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) से 38वें मुकाबले में है. दिल्ली कैपिटल्स का विजय रथ जारी है और प्वाइंट्स टेबल पर 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 9 मुकाबलों में दो मैच हारे हैं जबकि सात मैच जीतकर 14 अंक हासिल किए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब को अगर प्ले ऑफ में पहुंचना है तो अब से हर मैच जीतना है. किंग्स इवेलन ने अपने नौ मुकाबलों में सिर्फ छह अंक हासिल कर पाई है. दोनों टीमों ने अपने अपने 9-9 मैच खेल लिए है और उनका ये 10वां मैच होने वाला है.
Source : Sports Desk
ipl-2020
kxip
kings-xi-punjab
dcvskxip
kxipvsdc
kings-eleven-punjab
shreyas-iyer
kl-rahul
delhi-capitals
dc