logo-image

DC Vs KKR : कब, कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग ऑनलाइन

आईपीएल सीजन 13 (IPL) का 42वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच होने वाला है.

Updated on: 24 Oct 2020, 01:13 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल सीजन 13 (IPL) का 42वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच होने वाला है. दिल्ली कैपिटल्स इस वक्त लीग में सबसे मजबूत टीम में है जबकि जैसे तैसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक टॉप चार में अपनी जगह लगभग बनाई हुई है. दिल्ली कैपिटल्स से अभी तक 10 मुकाबलों में 7 मैच जीते हैं जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 10 में से पांच मैच जीतकर चौथे स्थान पर हैं. दोनों टीमों का 11वां मुकाबला होने वाला है. 

कहां होने वाला है ये मैच?

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने वाला है. इस बार यहां आईपीएल के 20 मुकाबले होने हैं लेकिन अभी तक इस मैदान पर 14 मैच खेले जा चुके हैं और 15 वां मुकाबला होने वाला है. खास बात है ये की दोनों टीमों इस मैदान पर पहले खेल चुकी है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने यहां पर सात मुकाबले खेले हैं और चार मैच जीते हैं और तीन में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स ने यहां खेले अपने दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को कब, कहां और कैसे देखें LIVE

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा फैंस इसको लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए क्रिकेट फैंस हॉटस्टार ऐप और रिलायंस जियो के साथ एयरटेल पर भी इसका आनंद उठा सकते हैं. मैच का टॉस 3 बजे होने वाला है और 3:30 बजे इसकी पहली गेंद डाली जाएगी. 

यह भी पढ़ेंः IPL 2020 : पंजाब और हैदराबाद को चाहिए सिर्फ जीत और जीत 


कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर,कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल,, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे।