DC vs KKR: दिल्ली का किला ध्वस्त कर प्लेऑफ की रेस में खुद को जिंदा रख पाएगी कोलकाता? जानें किसका पलड़ा है भारी

DC vs KKR: आईपीएल 2025 का 48वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी रहा है.

DC vs KKR: आईपीएल 2025 का 48वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
DC vs KKR Head to Head

DC vs KKR: दिल्ली का किला ध्वस्त कर प्लेऑफ की रेस में खुद को बरकार रख पाएगी कोलकाता? (Social Media)

DC vs KKR Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत होगी. दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. आईपीएल 2025 में दिल्ली में अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ एक मैच में जीत हासिल है वो भी सुपर ओवर वाला मैच था. अब दिल्ली की नजर कोलकाता को हराकर प्लेऑफ की रेस में खुद को और मजबूत करने पर होगी. वहीं केकेआर इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में खुद को जिंदा रखना चाहेगी. 

Advertisment

IPL 2025 में DC और KKR का प्रदर्शन

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स शानदार प्रदर्शन किया है. DC 9 में से 6 मैच जीतकर आईपीएल 2025 के प्वाइटंस टेबल में चौथे नंबर पर है. वहीं पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का अब तक खराब प्रदर्शन रहा है. आईपीएल 2025 में KKR ने अब तक 9 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत हासिल की है. जबकि 5 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. ऐसे में KKR के लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि DC vs KKR के इस मैच में कौन बाजी मारता है.

DC vs RR Head To Head: दिल्ली-कोलकाता हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें KKR ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 15 में दिल्ली को जीत मिली है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो दिल्ली ने 3 जीते हैं, जबकि KKR ने 2 मैचों में बाजी मारी है. IPL 2025 में पहली बार दोनों का आमना-सामना होने जा रहा है.

IPL 2025 के लिए DC और KKR का स्क्वाड:

अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, लोकेा राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिज्वी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुष्मंता चमीरा, फाफ डु प्लेसी, टी नटराजन, अजय जाधव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी.

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पावेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसोदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नोर्किया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: Vaibhav Suryavanshi के तूफानी IPL शतक के बाद बिहार के Samastipur में दिवाली जौसा माहौल, सामने आया Video

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी की सफलता के पीछे पिता का बलिदान, बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए बेच डाली पुश्तैनी जमीनें

IPL 2025 kolkata-knight-riders ipl-news-in-hindi delhi-capitals indian premier league DC vs KKR Head to Head
      
Advertisment