/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/20/artical-images-15-1-10.jpg)
DC vs KKR Head to Head( Photo Credit : News Nation)
Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders Head to Head: आईपीएल 2023 में आज (20 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अब तक अपने सभी 5 मैच गंवाए हैं. ऐसे में डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली को अपनी पहली जीत की तलाश है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स भी अपने पिछले दो मुकाबले लगातार हार के रही है. ऐसे में नीतीश राणा की केकेआर टीम जीत के साथ वापसी करना चाहेगी. आइए आपको बताते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर में से हेड-टू-हेड आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी है?
दिल्ली और केकेआर के हेड टू हेड आंकड़े
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैचों के आंकड़ों की बात करें तो केकेआर का पलड़ा भारी है. आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 31 मैच खेले जा चुके हैं. जिनमें से 16 मैचों में कोलकाता ने जीत हासिल की है. जबकि दिल्ली ने 14 मुकाबले जीत दर्ज की है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा था.
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमान खान, अभिषेक पोरल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमान खान, अभिषेक पोरल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, मुस्तफिजुर रहमान.
DC इम्पैक्ट प्लेयर्स: पृथ्वी शॉ/मुस्तफिजुर रहमान
केकेआर की संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती.
केकेआर की संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा.
KKR इम्पैक्ट प्लेयर्स: वेंकटेश अय्यर/सुयश शर्मा
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दिल्ली की अरुण जेटली स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां पर चौके और छक्के की बरसात देखने को मिलती है क्योंकि यहां की ब्राउंड्रीज काफी छोटी है. यहां पर रन चेज करना ज्यादा आसान होता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us