CSK vs DC Highlights: शिखर धवन ने जड़ा सैकड़ा, DC ने CSK को पांच विकेट से दी मात

आज का यह मुकाबला शारजाह में होने वाला है. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) के लिए ये मैच अहम क्योंकि उनके लिए प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए हर मैच में जीत की जरूरत है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
csk vs dc

csk vs dc ( Photo Credit : File)

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2020 में आज एक और शानदार मुकाबला होने वाला है. आज एक बार फिर एमएस धोनी श्रेयर अय्यर आमने सामने हैं. एमएस धोनी की टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स भले तीन बार की आईपीएल रही हो, लेकिन अब तक का यह सीजन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और एमएस धोनी के लिए अच्‍छा नहीं रहा है. महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन स्पिनर उतारे थे. उनका यह दांव सफल भी रहा था और टीम को जीत मिली थी. एमएस धोनी धीमी होती पिचों पर एक अलग कप्तान होते हैं. उन्हें पता है कि इन पिचों पर क्या करना है. टूर्नामेंट अब उसी तरफ बढ़ चुका है जहां अधिकतर धीमी पिचें ही देखने को मिल रही हैं.

Advertisment

Source : Sports Desk

dcvscsk ipl-2020 chennai-super-kings. cskvsdc chennai-super-king MS Dhoni Delhi Capitals squad shreyas-iyer
      
Advertisment