DC vs SRH: Sheikh Zayed Stadium Pitch Report और मौसम की जानकारी

आईपीएल का 11वां मैच होने वाला है जिसमें लगातार जीत दर्ज कर चुकी दिल्ली कैपिटल्स और दो मैच में हार का स्वाद चख चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होने वाली है.

आईपीएल का 11वां मैच होने वाला है जिसमें लगातार जीत दर्ज कर चुकी दिल्ली कैपिटल्स और दो मैच में हार का स्वाद चख चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होने वाली है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
SRH vs DC IPL

आईपीएल ( Photo Credit : फाइल फोटो)

आईपीएल (IPL) का 11वां मैच होने वाला है जिसमें लगातार जीत दर्ज कर चुकी Delhi Capitals और दो मैच में हार का स्वाद चख चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होने वाली है. दिल्ली की निगाहें जहां हैट्रिक पर होगी क्योंकि उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमों को ढेर किया है. हालांकि हैदराबाद को केकेआर और आरसीबी हरा चुकी है. वॉर्नर की कोशिश होगी कि वो इस बार जीत दर्ज कर लय में आए. मुकाबला अबु धाबी में होने वाला है और यहां रन बनने की काफी उम्मीद है तो जान लेते हैं कि विकेट इस बार कैसी होने वाली है.

Advertisment

शेख जायद स्टेडियम की पिच कैसी है?

पिछले कुछ मुकाबलों से यहां विकेट काफी अच्छी रही है और बल्लेबाजों ने कई सारे रन बनाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद के बीच मुकाबले में कुछ बड़ा देखने को मिल सकता है. दिल्ली अबु धाबी में अपना पहला मैच खेल रही है जबकि हैदराबाद का ये दूसरा मैच है. शेख जायद स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोर 225 का रहा है जो आरयलैंड और अफगानिस्तान के बीच बना था दूसरी ओर इस मैदान पर 87 रन सबसे कम स्कोर रहा है.

शेख जायद स्टेडियम कितने मुकाबले टी-20 के हुए हैं

इस बार यहां आईपीएल के 20 मुकाबले होने हैं लेकिन अभी तक इस मैदान पर 3 मैच खेले जा चुके हैं और चौथा मैच होने वाला है. शेख जायद स्टेडियम में अभी तक कुछ 44 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 बार मुकाबले को जीता है जबकि 25 बार टीम ने लक्ष्य को का पीछा करते हुए बाजी अपने नाम की है. हालांकि आईपीएल सीजन 13 का यहां दूसरा चौथा होने वाला है.

कैसा होगा तापमान?

आईपीएल 2020 का ये 11वां मैच होने वाला है के खेलों में किसी भी बारिश में रुकावट का कोई मौका नहीं है, आज का तापमान 37 डिग्री का रहने वाला है और ह्यूमेडिटी के कारण खिलाड़ियों को काफी दिक्कते आने वाली है क्योंकि यहां हवा भी कम चलने वाली है.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, तुषार देशपांडे।

Source : Sports Desk

sunrisers-hyderabad delhi-capitals UAE Abu Dhabi Sheikh Zayed Stadium Sheikh Zayed Stadium Pitch Report
      
Advertisment