logo-image

DC vs SRH Playing XI Team Prediction: इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा.

Updated on: 08 Nov 2020, 01:44 PM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम 10 नवंबर को दुबई में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल खेलेगी. दिल्ली को क्वालीफायर-1 में मुंबई ने हराया था और इसलिए वो अब क्वालीफायर-2 में खेलेगी. 2016 की विजेता हैदराबाद ने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई है. माना जा रहा है कि टीम में दिल्ली कुछ बदलाव कर सकती है क्योंकि साहा चोटिल हैं और उनकी जगह किसी और को मौका मिल सकता है. चलिए नजर डाल लेते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंगल इलेवन पर

ये भी पढ़ें: IPL में जीत के बाद वॉर्नर ने बांधे केन विलियमसन के तारीफों के पुल

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनिक नोर्खे

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, श्रीवत्स गोस्वामी, मनीष पांडे, केन विलियमस, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समाद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, टी.नटराजन, संदीप शर्मा 

ये भी पढ़ें: SRH vs DC Qualifier 2, Live Streaming: कब और कहां देखें मैच

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच क्वालीफाइयर मैच काफी रोमांच होने वाला है. पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को एलिमिनेटर मैच में हरा दिया था. आईपीएल इतिहास में हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है क्योंकि दोनों के बीच कुच 17 मैच हुए हैं और जिसमें से 11 मैच हैदराबाद के नाम रहे और 6 मुकाबले सिर्फ दिल्ली अपने खाते में जोड़ पाई. इस साल दोनों टीमों के दो मैच हुए थे लेकिन दोनों बार दिल्ली को हैदराबाद के खिलाफ मुंह की खानी पड़ी.