IPL 2022 : दिल्ली पंत पर निर्भर, फिनिश किया तभी काम चलेगा!

Rishabh Pant in IPL 2022 : आईपीएल 2022 का सफर अब अपने चरम पर पहुंच रहा है. यानी इस सीजन कौन सी टीम बादशाह बनेगी जल्द ही हमें इसके बारे में पता चल जाएगा.

Rishabh Pant in IPL 2022 : आईपीएल 2022 का सफर अब अपने चरम पर पहुंच रहा है. यानी इस सीजन कौन सी टीम बादशाह बनेगी जल्द ही हमें इसके बारे में पता चल जाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
dc is depend on rishabh pant in ipl 2022 dc vs srh

dc is depend on rishabh pant in ipl 2022 dc vs srh ( Photo Credit : Twitter)

Rishabh Pant in IPL 2022 : आईपीएल 2022 का सफर अब अपने चरम पर पहुंच रहा है. यानी इस सीजन कौन सी टीम बादशाह बनेगी जल्द ही हमें इसके बारे में पता चल जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) तो इस सीजन से बाहर हो चुके हैं लेकिन अभी दूसरी टीमें अपना दम लगा रही हैं. आज के मुकाबले की बात करें तो आज दिल्ली और हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच मैच होना है. जिसमें एक तरफ होंगे ऋषभ पंत और दूसरी तरफ होंगे केन विलियमसन. ये दोनों ही कप्तान अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए जी जान लगा देंगे. आज आपको बताते हैं कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अगर ये प्लानिंग सेट करते हैं, तो यकीन मानिए टीम को जीत से कोई नहीं रोक सकता.

Advertisment

दिल्ली को अगर ये वाला मैच जीतना है तो ऋषभ पंत का बल्ला चलना बेहद जरूरी है. और उसके लिए ये भी जरूरी है कि ऋषभ पंत अच्छी शुरुआत को अच्छे से फिनिश कर सकें इसलिए मुकाबलों की बात करें तो ऋषभ पंत को शुरुआत तो अच्छी मिली है लेकिन उसका अंत वह अच्छी तरीके से नहीं कर सके जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है आज अगर ऋषभ पंत का बल्ला सीधे बल्ले से चलता है तो दिल्ली को जीत से कोई नहीं रोक सकता

दिल्ली को केवल 2 अंक की जरूरत है नेट रन रेट इस टीम का बेहद शानदार है अभी तक की सभी 10 टीमों में दिल्ली ने अपने नेट नेट को अच्छी तरीके से बनाए रखा है यह फायदा इस टीम को जल्द ही मिलेगा नंबर 4 के लिए हैदराबाद दिल्ली कोलकाता पंजाब के बीच में मुकाबला हो रहा है दूसरी तरफ नंबर एक पर गुजरात उसके ठीक नीचे लखनऊ और फिर राजस्थान की बारी आती है यानी नंबर 4 के लिए 4 टीमों के बीच में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है

ipl ipl-2022 ipl-updates latest IPL news dc vs srh records dc vs srh stats
Advertisment