IPL 2025: 10 करोड़, 14 करोड़ और 17 करोड़ वाले इन खिलाड़ियों को नीलामी में हो सकता है भारी नुकसान

IPL 2025 mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले सीजन में 10 करोड़, 14 करोड़ और 17 करोड़ पाने वाले इन तीन खिलाड़ियों को बड़ा नुकसान हो सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
 Cameron Green

IPL 2025: 10 करोड़, 14 करोड़ और 17 करोड़ वाले इन खिलाड़ियों को नीलामी में हो सकता है भारी नुकसान (X)

IPL 2025 mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग का हर सीजन कई खिलाड़ियों के लिए अच्छा समय लेकर आता है तो कई खिलाड़ियों के लिए बुरा समय भी लेकर आता है. बुरा समय ये होता है कि खिलाड़ी या तो अपनी टीम से रिलीज कर दिए जाते हैं या फिर नीलामी में उन्हें या तो अनसोल्ड रहना पड़ता है या फिर उन्हें कम कीमत मिलती है. ऐसे ही तीन क्रिकेटर्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं जिन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में पहले से कम कीमत मिल सकती है.

Advertisment

मार्कस स्टॉयनिस

मार्कस स्टॉयनिस ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. वे 2022 से एलएसजी के साथ जुड़े हुए थे. उन्हें 10 करोड़ रुपये मिलते थे.लेकिन अच्छे प्रदर्शन के बाद भी स्टॉयनिस को एलएसजी ने रिटेन नहीं किया. इस वजह से ये ऑलराउंडर नीलामी में उतरेगा.लेकिन ऐसी संभावना कम है कि उन्हें 10 करोड़ या उससे ज्यादा कीमत मिले. 2016 से अबतक खेले 96 मैच में 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाते हुए वे 1866 रन बनाने के साथ साथ 43 विकेट ले चुके हैं.

कैमरन ग्रीन

कैमरन ग्रीन को मुंबई ने 2023 में 17.50 करोड़ में खरीद चर्चा का विषय बना दिया था. 2024 में फिर उन्हें हार्दिक पांड्या के लिए आरसीबी को दे दिया. अब वे आरसीबी का हिस्सा नहीं है. उन्हें रिलीज कर दिया गया है. वे नीलामी में जरुर आएंगे लेकिन इस बार उन्हें 17.50 करोड़ नहीं मिलेंगे. उन्हें इस बार नुकसान उठाना पड़ सकता है. वे 29 मैच में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए वे 707 रन बना चुके हैं और 16 विकेट ले चुके हैं. 

डेरिल मिचेल

डेरिल मिचेल को 2024 की नीलामी में सीएसके ने 14 करोड़ रुपये देकर खरीदा था लेकिन उनका प्रदर्शन खराब रहा और अगले सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया है. अगली नीलामी में उनके बिकने की संभावना भी कम है. पिछले सीजन 13 मैच में 2 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 318 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें-  Mukesh Kumar: ऑस्ट्रेलिया में ग्राउंड्स मैन बने मुकेश कुमार, हथौड़ा मारकर पिच की कर रहे मरम्मत, Video

ये भी पढ़ें-  IND vs NZ: मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन के टॉप 5 मोमेंट्स, विराट और सिराज की ये तस्वीरें देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी

ये भी पढ़ें-  IND vs NZ: रवींद्र जडेजा की क्लासिक गेंद 360 डिग्री घूमते हुए ऑफ स्टंप उड़ा गई, हैरान रह गया बल्लेबाज, Video

Daryl Mitchell IPL 2025 mega auction ipl ipl-news-in-hindi IPL 2025 marcus stoinis Cameron Green
      
Advertisment