/newsnation/media/media_files/2025/04/25/DrNyDYgPcixf303WDzSa.jpg)
CSK vs SRH Dream11 Prediction Photograph: (social media)
CSK vs SRH Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. ये बॉटम टीमों के बीच खेला जाने वाला है, जिसे जीतकर दोनों ही टीमें अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारना चाहेंगी. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. अब यदि आप इस मैच के लिए अपनी ड्रीम11 टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए हम आपको इनफॉर्म प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें चुनकर आप एक मजबूत टीम तैयार कर सकते हैं, जो आपको अपकमिंग मैच में बड़ा ईनाम जिता सकती है.
किसे चुन सकते हैं कप्तान?
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस सीजन अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें 240 रन बनाए हैं. अभिषेक एक तूफानी बल्लेबाज हैं और जिस दिन उनका बल्ला चलता है, तो फिर वह मैच जिताने में अहम भूमिका निभाते हैं. चेपॉक स्टेडियम में अभिषेक एक बार फिर मैच विनिंग प्रदर्शन करेत नजर आ सकते हैं और ना केवल वह अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे, बल्कि आपको बड़ा ईनाम भी जिता सकते हैं.
किसे चुन सकते हैं उपकप्तान?
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए आप ड्रीम11 टीम में फिरकी गेंदबाज नूर अहमद को उपकप्तान के रूप में चुन सकते हैं. IPL 2025 में नूर ने कमाल की गेंदबाजी की है और 8 मैचों में 17.25 के औसत से 12 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 4 विकेट हॉल भी शामिल है. चेन्नई की स्पिन फ्रेंडली पिचों पर नूर की गेंदबाजी का सामना करना आसान नहीं होने वाला है, इसलिए ये खिलाड़ी उपकप्तान बनाने के लिए परफैक्ट विकल्प हो सकता है.
CSK vs SRH Dream11 Prediction
कप्तान: अभिषेक शर्मा
उपकप्तान: नूर अहमद
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन
बल्लेबाज: शिवम दुबे, नितीश रेड्डी, और ट्रेविस हेड
ऑलराउंडर्स: अभिषेक शर्मा, रविंद्र जडेजा और आयुष म्हात्रे
गेंदबाज: पैट कमिंस, खलील अहमद और नूर अहमद
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table update: RR पर जीत के बाद तीसरे नंबर पर पहुंची RCB, MI को नुकसान, ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली का टी20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा, RCB vs RR मैच में हासिल किया ये मुकाम