logo-image

CSK vs SRH Dream 11 Prediction: चेन्नई और हैदराबाद की ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम-11 टीम, इन्हें चुने कप्तान!

चेपॉक की पिच हमेशा से स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती रही है.

Updated on: 21 Apr 2023, 04:55 PM

नई दिल्ली:

Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Pitch Report: आईपीएल 2023 में आज (21 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला सीएसके के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक' में शाम 7:30 से शुरू होगा. एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी (RCB) को हराकर आ रही है. ऐसे में वह अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला खेला था. जहां टीम को 14 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में सनराइजर्स वापसी करना चाहेगी. आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में किन-किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं.

आज कैसा होगा चेपॉक की पिच का मिजाज?

चेपॉक की पिच हमेशा से स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती रही है. हालांकि यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए भी अनुकूल मानी जाती है. आज चेपॉक की पिच काफी हद तक पिछले मैच की तरह ही बर्ताव करेगी. यानी यहां स्पिनर फिर से धमाल मचा सकते हैं. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में स्पिनर पर ज्यादा निर्भर रहेगी. वहीं तेज गेंदबाजों के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद की ड्रीम 11/टॉप फैंटेसी टीम (CSK vs SRH Dream 11 Prediction) 

कप्तान- रुतुराज गायकवाड़

उपकप्तान-हैरी ब्रूक

विकेटकीपर- हेनरिक क्लासेन

बल्लेबाज- अंबाती रायडू, राहुल त्रिपाठी

ऑलराउंडर- मोईन अली, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर

गेंदबाज- तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा, मयंक मार्कंडे

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11:

चेन्नई सुपर किंग्स-11: डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा, मिचेल सेंटनर.

सनराइजर्स हैदराबाद -11: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, आदिल रशिद, मयंक मार्कंडे.

यह भी पढ़ें: CSK vs SRH : चेन्नई, हैदराबाद में ये तीन बल्लेबाज कर सकते हैं कमाल