logo-image

CSK vs SRH Highlights : रोमांचक मैच में हैदराबाद ने चेन्नई को 7 रन से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैदराबाद ने टॉस जीतकर 164 रन बनाए थे

Updated on: 03 Oct 2020, 06:12 AM

नई दिल्ली:

चेन्नई और हैदराबाद के बीच दुबई में खेले गए सुपरहिट मैच में हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को मात देकर एक और जीत अपने खाते में जोड़ी. हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 रनों से मात दी. चेन्नई सुपरकिंगस ने हैदराबाद ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और वॉर्नर की टीम ने प्रियम गर्ग के अर्धशतक और अभिषेक शर्मा की 31 रनों की पारी के दम पर हैदराबाद ने 164 रन बनाए. 165 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई को शुरुआती झटके लगे जिसके बाद कप्तान धोनी पर सभी की निगाहें थी लेकिन वो भी अंत तक खेलते हुए टीम को जीत का स्वाद नहीं चखा पाए.

calenderIcon 23:31 (IST)
shareIcon

हैदराबाद ने चेन्नई को 7 रन से हराया

calenderIcon 23:26 (IST)
shareIcon

20 ओवर की पहली गेंद पर वाइड और चौका भी मिला

calenderIcon 23:24 (IST)
shareIcon

19 ओवर में चेन्नई का स्कोर137/5

calenderIcon 23:09 (IST)
shareIcon

18 ओवर्स में चेन्नई सुपरकिंग्स 121/5

calenderIcon 23:08 (IST)
shareIcon

सैम करन ने आते ही छक्का जड़ दिया

calenderIcon 23:05 (IST)
shareIcon

अर्धशतक के बाद जडेजा को नटराजन ने आउट किया

calenderIcon 23:04 (IST)
shareIcon

जडेजा ने पूरा किया 34 गेंदों पर अर्धशतक 

calenderIcon 23:00 (IST)
shareIcon

17 ओवर में 102/4, इसी ओवर में जडेजा ने भुवनेश्वर कुमार को तीन चौके जड़े

calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon

16 ओवर्स तक चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 87/4

calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon

धोनी ने आईपीएल में पूरे किए 4500 रन 

calenderIcon 22:49 (IST)
shareIcon

15 ओवर्स तक चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 79/4

calenderIcon 22:42 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 14 ओवर में 71/4

calenderIcon 22:36 (IST)
shareIcon

13 ओवर्स में चेन्नई ने बनाए 61/4

calenderIcon 22:30 (IST)
shareIcon

12 ओवर्स में चेन्नई ने बनाए 58/4

calenderIcon 22:26 (IST)
shareIcon

11 ओवर्स में चेन्नई ने बनाए 55/4

calenderIcon 22:22 (IST)
shareIcon

चेन्नई का स्कोर 10 ओवर्स में 44/4

calenderIcon 22:19 (IST)
shareIcon

चेन्नई 9 ओवर में 43/4

calenderIcon 22:17 (IST)
shareIcon

केदार जाधव को अब्दुल समाद ने पवेलियन भेजा

calenderIcon 22:13 (IST)
shareIcon

चेन्नई का स्कोर 8 ओवर में 41/3

calenderIcon 22:09 (IST)
shareIcon

चेन्नई का स्कोर 7 ओवर के बाद 40/3

calenderIcon 22:05 (IST)
shareIcon

धोनी अब बल्लेबाजी करने के लिए आ गए हैं

calenderIcon 22:05 (IST)
shareIcon

डुप्लैसी हुए रन आउट, चेन्नई का स्कोर 6 ओवर में 35/3

calenderIcon 22:00 (IST)
shareIcon

केदार जाधव बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए

calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

CSK vs SRH LIVE: चेन्नई को 165 रनों का लक्ष्य, वॉटसन-रायडू आउट

नटराजन ने अंबाती रायडू को आउट किया, रायडू 8 पर पवेलियन लौटे

calenderIcon 21:55 (IST)
shareIcon

चेन्नई का स्कोर 5 ओवर में 26/1

calenderIcon 21:50 (IST)
shareIcon

4 ओवर्स में चेन्नई का स्कोर 13/1

calenderIcon 21:43 (IST)
shareIcon

बल्लेबाजी करने के लिए रायडू आए हैं

calenderIcon 21:41 (IST)
shareIcon

CSK vs SRH LIVE: चेन्नई को 165 रनों का लक्ष्य, वॉटसन हुए आउट

वॉटसन एक रन पर आउट, चेन्नई 4/1

calenderIcon 21:38 (IST)
shareIcon

चेन्नई का स्कोर दो ओवर में 4/0

calenderIcon 21:32 (IST)
shareIcon

चेन्नई का स्कोर पहले में 1/0

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

डुप्लैसी और वॉटसन चेन्नई के लिए ओपनिंग करने के लिए आए

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

CSK vs SRH LIVE: गर्ग ने लगाया अर्धशतक, चेन्नई को 165 रनों का लक्ष्य

हैदराबाद ने बनाए 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन. चेन्नई को 165 रनों का लक्ष्य

calenderIcon 21:08 (IST)
shareIcon

प्रीयम गर्ग ने पहला अर्धशतक लगाया

calenderIcon 21:08 (IST)
shareIcon

19 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 157/5

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

अभिषेक शर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

18 ओवर्स में हैदराबाद ने बनाए 146/5

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर ने भी अभिषेक का कैच छोड़ा

calenderIcon 20:58 (IST)
shareIcon

रवींद्र जडेजा ने 17.1 पर अभिषेक का कैच छोड़ा

calenderIcon 20:57 (IST)
shareIcon

गर्ग ने सैम करन पर विस्फोटक शॉट्स लगाए, 17 ओवर में 133/4

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

प्रीयम गर्ग ने लगाए सैम करन को लगातार दो चौके

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

गर्ग और अभिषेक ने हैदराबाद को संभाला 16 ओवर्स में 111/4

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

15 ओवर्स में हैदराबाद  100/4. अभिषेक और गर्ग क्रीज पर

calenderIcon 20:38 (IST)
shareIcon

14 ओवर्स में हैदराबाद 91/4

calenderIcon 20:38 (IST)
shareIcon

अभिषेक ने दो तूफानी शॉट्स लगाए

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दो नए बल्लेबाज क्रीज पर हैं. वॉर्नर का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए प्रियम गर्ग आए हैं. जबकि विलियमसन के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा को भेजा गया है.

calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

महज 9 रन बनाकर रन आउट हुए केन विलियमसन, प्रियम गर्ग के साथ तालमेल में हुई गड़बड़ी का भुगतना पड़ा नतीजा.

calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon

मुसीबत में सनराइजर्स हैदराबाद, डेविड वॉर्नर के बाद केन विलियमसन भी लौटे पवेलियन. 

calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद को लगा तीसरा झटका, कप्तान डेविड वॉर्नर 28 रन बनाकर आउट. पीयूष चावला की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने पकड़ा शानदार कैच.

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

हैदराबाद का स्कोर 10 ओवर में 63/2

calenderIcon 20:16 (IST)
shareIcon

शुरुआती झटकों के बाद वॉर्नर-केन ने हैदराबाद को संभाला , 9 ओवर में 60/2

calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon

वॉर्नर अब विस्फोटक रुप में नजर आ रहे हैं

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

8 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 52/2

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

शार्दुल ठाकुर ने मनीष पांडे को आउट किया 47/3

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

7 ओवर तक सनराइजर्स का स्कोर 47/1

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

7वां ओवर ड्वेन ब्रावो करने के लिए आए हैं

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

दीपक चाहर ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिलाई बड़ी सफलता, जॉनी बेयरस्टो को भेजा पवेलियन.

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद को लगा पहला झटका. सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले हुए आउट.

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेइंग 11-


शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला और दीपक चाहर.

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेइंग 11.



calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए हैं. मुरली विजय, रुतुराज गायकवाड़ और जोश हेजलवुड की जगह टीम में अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है.

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

IPL 2020 के 14वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं.