CSKvsRR Highlights : RR ने CSK को सात विकेट से हराया, प्‍लेआफ के लिए अब...

आईपीएल 2020 में आज का मैच बहुत बड़ा है. आज एक तरफ है एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और उनके सामने है स्‍टीव स्‍मिथ की कप्‍तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
CSKvsRR

CSKvsRR ( Photo Credit : File)

आईपीएल 2020 में आज का मैच बहुत बड़ा है. आज एक तरफ है एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और उनके सामने है स्‍टीव स्‍मिथ की कप्‍तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम. आज का मैच किसी जंग से कम नहीं है. दोनों टीमों को अगर आईपीएल 2020 में आगे पहुंचना है तो इस मुकाबले को किसी भी हाल में जीतना होगा. ये मुकाबला अबु धाबी में है. आज जो भी टीम मैच हारेगी, उसका आईपीएल के प्‍लेआफ में पहुंचने की संभावनाएं खत्‍म हो जाएगी. एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स इससे पहले के मैच में राजस्थान रॉयल्‍स से हार चुकी है, लेकिन आज का मैच नया होगा और क्‍या होगा, ये देखना दिलचस्‍प होगा. चेन्नई सुपरकिंग्स के प्वाइंट्स पर नजर डालें तो खेले गए नौ मुकाबलों में से उन्होंने सिर्फ तीन मैच में जीत दर्ज की है. राजस्थान रॉयल्‍स भी अपने नौ मैच में से तीन मैच जीत चुकी है.

Advertisment

Source : Sports Desk

ipl-2020 chennai-super-kings. chennai-super-king MS Dhoni rrvscsk cskvsrr rajasthan-royals
      
Advertisment