CSK vs RCB Match Tickets: टिकटों के लिए हो रही मारा-मारी, लंबे इंतजार के बाद खाली हाथ लौटे फैंस

IPL 2024 Match Tickets: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है. लेकिन फैंस को घंटो इंतजार के बाद भी टिकट नहीं मिल रहा. जिसकी वजह से वह काफी निराश हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
CSK vs RCB IPL 2024 Tickets

CSK vs RCB IPL 2024 Tickets( Photo Credit : Social Media)

IPL 2024 Match Tickets: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मैच खेला जाएगा. इस मैच के टिकट की बुकिंग शुरू हो गई. यह आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच होगा. इस मैच के टिकट सोमवार सुबह से बिकना शुरू हुए और विंडो खुलते ही हजारों की लंबी लाइन लग गई. टिकट्स को ऑनलाइन बेचा जा रहा है. फैंस ने टिकट खरीदने के लिए ऑनलाइन काफी मशक्कत की. हालांकि हजारों फैंस को निराशा ही हाथ लगी.

Advertisment

CSK vs RCB मैच की टिकट की बुकिंग शुरू होते ही ऑनलाइन हजारों फैंस के बीच होड़ मच गई. चेन्नई और बैंगलोर के टिकट का प्राइस 1700 रुपए से शुरू है. इसकी बुकिंग शुरू होने के बाद कुछ ही देर में वेबसाइट भी क्रैश हो गई. दरअसल मैच के टिकट पेटीएम इनसाइडर पर बिक रहे हैं. यहां हजारों लोगों की एक साथ आने पर वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया. इसको लेकर Paytm ने सोशल मीडिया पर जानकारी भी दी है. उसने बताया कि वेबसाइट में तकनीकी दिक्कत आ गई है, जो कि जल्द ही ठीक की जाएगी.

आरसीबी और सीएसके के मैच के टिकट की प्राइज 1700 से लेकर 7500 रुपए की है, लेकिन फैंस हजारों फैंस को निराशा हाथ लगी. फैंस ने सोशल मीडिया पर टिकट न मिलने को लेकर कई पोस्ट शेयर की हैं. 

लोकसभा चुनाव 2024 CSK vs RCB Match Ticket Booking csk-vs-rcb आईपीएल IPL 2024 CSK vs RCB Match Ticket price MS Dhoni CSK vs RCB Match Ticket royal-challengers-bangalore CSK vs RCB ipl 2024 Virat Kohli CSK vs RCB Ticket Book Online
      
Advertisment