/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/17/34-2023-04-17t123741669-82.jpg)
csk vs rcb bangalore weather in today match ipl 2023( Photo Credit : News Nation Team )
CSK vs RCB Weather Report : आईपीएल में आज बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. कोहली और धोनी एक दूसरे होंगे आमने-सामने. फैंस के लिए ये मैच ना सिर्फ एक मैच है बल्कि वो पल है जब अपने दो हीरो को आपस में भिड़ते हुए देख सकते हैं. धोनी और कोहली की दोस्ती किससे छुपी हुई है. ऐसे में मैच का रोमांच अपने आप बढ़ जाता है. आईपीएल बना और जाना इसी बात के लिए जाता है. दोनों ही टीमें जीत के लिए अपनी जी-जान लगा देंगी. मैच की बात करें तो चिन्नास्वामी स्टेडियम पर शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. लेकिन मौसम मैच में समस्या पैदा कर सकता है.
कैसा है मौसम का हाल
अभी की बात करें तो चिन्नास्वामी मैदान पर धूप खिली हुई है. वहीं मैच तो शाम 7.30 बजे से है. ऐसे में क्या तब तक सब कुछ ठीक रहेगा? इसके बारे में सभी फैंस जानना चाहते हैं. कोहली और धोनी को सभी खेलते हुए देखना चाहते हैं. मौसम विभाग की बात मानें तो हल्की फुल्की बारिश हो सकती है. हालांकि मैच होता हुआ नजर आएगा.
कोहली और धोनी एक दूसरे होंगे आमने-सामने. फैंस के लिए ये मैच ना सिर्फ एक मैच है बल्कि वो पल है जब अपने दो हीरो को आपस में भिड़ते हुए देख सकते हैं. धोनी और कोहली की दोस्ती किससे छुपी हुई है. ऐसे में मैच का रोमांच अपने आप बढ़ जाता है. आईपीएल बना और जाना इसी बात के लिए जाता है. दोनों ही टीमें जीत के लिए अपनी जी-जान लगा देंगी.
चेन्नई की प्लेइंग 11 :
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू/आकाश सिंह, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c&wk), ड्वेन प्रिटोरियस/मतीश पथिराना, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे.
आरसीबी की प्लेइंग 11 :
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, वैशाख विजयकुमार.