CSK vs PBKS: ये होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

महेंद्र सिंह धोनी की टीम का सामना आज शाम पंजाब किंग्स से होने वाला है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कोकाफी समझदारी से मुकाबले में काम करना होगा. बात करें अगर पंजाब की तो पंजाब की भी कुछ खास अच्छी नहीं  है.

author-image
Radha Agrawal
New Update
CSK vs PBKS

CSK vs PBKS ( Photo Credit : Still Image )

आईपीएल (IPL 2022) में भले ही दोनों चैंपियन टीमों की हालत खस्ता हो लेकिन रोमांच तब भी बना हुआ है. आईपीएल में बात चेन्नई सुपर किंग्स की कर लें या मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को दोनों की ही हालत काफी खराब नजर आई है. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने फिर भी अपनी हालत खस्ता होने से खुद को बचा ही लिया है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम का सामना आज शाम पंजाब किंग्स से होने वाला है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कोकाफी समझदारी से मुकाबले में काम करना होगा. बात करें अगर पंजाब की तो पंजाब की भी कुछ खास अच्छी नहीं  है.

Advertisment

जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने सात में से दो ही मुकाबले अपने नाम किए हैं वहीं पंजाब किंग्स ने सात में से सिर्फ तीन मुकाबले ही अपने नाम किए हैं. ऐसे में पंजाब के ऊपर भी मुकाबला जितने का पूरा दवाब पड़ने वाला है. लेकिन दोनों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है चलिए हम आपको बताते हैं. 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 : ये हैं सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले प्लेयर्स, बिखेर दिया जादू!

ये हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग-11 (Predicted Playing 11) 

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings): ऋतुराज गायकवाड़, रोबिन उथप्पा, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाति रायुडू, रवींद्र जाडेजा (कप्तान),  महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, एडम मिल्ने और तुषार देशपांडे/मुकेश चौधरी.

पंजाब किंग्स (Punjab Kings): शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजापक्षा, लियम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा और अर्शदीप सिंह. 

Source : Radha Agrawal

punjab-kings csk-vs-pbks csk vs pbks news Punjab Kings Playing 11 ravindra jadeja vs mayank agarwal ipl-2022 CSK Vs PBKS Playing 11
      
Advertisment