/newsnation/media/media_files/2025/04/30/4eultsMbLo2pzeiiCHEk.jpg)
csk vs pbks live update chennai super kings set 180 runs target for punjab kings in ipl 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025 CSK vs PBKS Live Update: एम चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई चेन्नई की टीम ने 190 के स्कोर पर चेपॉक में ऑलआउट हो गई. वहीं, पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2025 की पहली हैट्रिक लेने का बड़ा कारनामा किया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया इतने रनों का टारगेट
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. घरेलू मैदान पर चेन्नई के ओपनर्स अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए और शेख रशीद 11 (12) और आयुष मात्रे 7 (6) रन बनाकर आउट हो गए. रवींद्र जडेजा 12 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए और डेवाल्ड ब्रेविस भी 26 गेंद पर 32 रन बनाकर चलते बने.
मगर, चेन्नई के लिए सैम करन ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 47 गेंदों पर 88 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के भी लगाए. इस तरह 88 रन की अहम पारी खेलकर सैम ने चेन्नई को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. सैम के आउट होने के बाद एमएस धोनी मैदान पर आए और उन्होंने 4 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 11 रन बनाए.
Hat-trickkkk! 🔥
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 30, 2025
And Yuzi pulls-off the iconic pose! 😂
It's all happening at the Chepauk! 🤯
उसके बाद दीपक हुड्डा, अंशुल कामबोज, नूर अहमद बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चेपॉक स्टेडियम में 19.2 ओवरों में 190 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
युजवेंद्र चहल ने ली हैट्रिक
चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक ली. चहल IPL 2025 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. चहल के 4 विकेटों के अलावा, मार्को यानसन ने 2 विकेट लिए. युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लेने में सफल रहे. अर्शदीप सिंह, अजमतुल्लाह ओमरजाई और हरप्रीत ब्रार ने 1-1 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मुझे नहीं पता मैं अगले मैच खेलूंगा या नहीं,' CSK vs PBKS टॉस के दौरान एमएस धोनी ने बढ़ाई फैंस की टेंशन
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जसप्रीत बुमराह नहीं इस विदेशी गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के लिए चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट