logo-image

CSK vs KXIP, Highlights: आखिरी मैच में 9 विकेट से जीती CSK, टूर्नामेंट से बाहर हुई KXIP

आईपीएल के 13वें सीजन से पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई ने अपने आखिरी मैच में पंजाब को हराकर कुल 12 अंकों के साथ पॉइन्ट्स टेबल में 7वें स्थान पर आ गई है.

Updated on: 01 Nov 2020, 07:12 PM

नई दिल्ली:

IPL 2020 का 53वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स 11 पंजाब के बीच रविवार को अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला गया. जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स 11 पंजाब को 9 विकेट से रौंद दिया. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए किंग्स 11 पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे. जिसके जवाब में चेन्नई ने 7 गेंदें बाकी रहते हुए सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया.

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स 11 पंजाब को 9 विकेट से हराया.

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

18 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 149/1.

calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

17 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 138/1.

calenderIcon 18:57 (IST)
shareIcon
calenderIcon 18:57 (IST)
shareIcon
calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

16 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 130/1.

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 118/1.

calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

14 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 113/1.

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 103/1.

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

13वें ओवर में 100 के पार पहुंचा चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर.

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 99/1.

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

11 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 89/1.

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 84/1.

calenderIcon 18:22 (IST)
shareIcon

फाफ डु प्लेसिस का विकेट गिरने के बाद तीसरे स्थान पर बैटिंग करने के लिए आए हैं अंबाती रायडु.

calenderIcon 18:21 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा, फाफ डु प्लेसिस 48 रन बनाकर आउट. क्रिस जॉर्डन ने पंजाब को दिलाई पहली सफलता.

calenderIcon 18:21 (IST)
shareIcon

9 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 72/0.

calenderIcon 18:13 (IST)
shareIcon

8 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 69/0.

calenderIcon 18:04 (IST)
shareIcon

7 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 62/0.

calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 57/0.

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 44/0.

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

4 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 32/0.

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

3 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 22/0.

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

2 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 11/0.

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

1 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 6/0.

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब के लिए पहला ओवर कराएंगे जेम्स नीशम, सामने क्रीज पर हैं रुतुराज गायकवाड़.

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब द्वारा दिए गए 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की सलामी जोड़ी. 

calenderIcon 17:36 (IST)
shareIcon
calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon
calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद किंग्स 11 पंजाब का स्कोर- 153/6. चेन्नई सुपर किंग्स को मिला 154 रनों का लक्ष्य.

calenderIcon 17:07 (IST)
shareIcon

19 ओवर्स के बाद पंजाब का स्कोर 139/6

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

दीपक हुड्डा ने लगाई हाफ सेंचुरी

calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

18 ओवर्स के बाद पंजाब का स्कोर 129/5

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

नीशम को एनगिडी को पवेलियन भेजा, पंजाब का स्कोर 113/6

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

107 ओवर्स के बाद पंजाब का स्कोर 113/5

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

मंदीप सिंह को जडेजा ने 14 रनों पर बोल्ड किया, स्कोर 108/5

calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

16 ओवर के बाद किंग्स 11 पंजाब का स्कोर- 107/4.

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

13 ओवर के बाद किंग्स 11 पंजाब का स्कोर- 77/4.

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं दीपक हूडा.

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का चौथा विकेट गिरा, क्रिस गेल 12 रन बनाकर आउट. इमरान ताहिर को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

11 ओवर के बाद किंग्स 11 पंजाब का स्कोर- 69/3.

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

निकोलस पूरन का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मनदीप सिंह.

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, निकोलस पूरन 2 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का बने शिकार.

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद किंग्स 11 पंजाब का स्कोर- 65/2.

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

9 ओवर के बाद किंग्स 11 पंजाब का स्कोर- 62/2.

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आए हैं निकोलस पूरन.

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, केएल राहुल 29 रन बनाकर लुंगी एंगीडी की गेंद पर हुए क्लीन बोल्ड.

calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

7 ओवर के बाद किंग्स 11 पंजाब का स्कोर- 56/1.

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

6 ओवर के बाद किंग्स 11 पंजाब का स्कोर- 53/1.

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

6ठें ओवर में 50 के पार पहुंचा किंग्स 11 पंजाब का स्कोर.

calenderIcon 15:55 (IST)
shareIcon

मयंक अग्रवाल का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं क्रिस गेल.

calenderIcon 15:55 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का पहला विकेट गिरा, मयंक अग्रवाल 26 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद किंग्स 11 पंजाब का स्कोर- 44/0.

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

4 ओवर के बाद किंग्स 11 पंजाब का स्कोर- 34/0.

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

3 ओवर के बाद किंग्स 11 पंजाब का स्कोर- 23/0.

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

2 ओवर के बाद किंग्स 11 पंजाब का स्कोर- 14/0.

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

1 ओवर के बाद किंग्स 11 पंजाब का स्कोर- 10/0.

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दीपक चाहर कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं केएल राहुल.

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल करेंगे किंग्स 11 पंजाब की पारी की शुरुआत.

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी किंग्स 11 पंजाब की सलामी जोड़ी.

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon
calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon
calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon
calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon
calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11-


calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किंग्स 11 पंजाब की प्लेइंग 11-


calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किंग्स 11 पंजाब ने अपनी टीम में 2 बदलाव किए हैं. ग्लेन मैक्सवेल और अर्शदीप सिंह की जगह टीम में जेम्स नीशम और मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है.

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने आज अपनी टीम में 3 बदलाव किए हैं. शेन वॉटसन, मिचेल सैंटनर और कर्ण शर्मा की जगह फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है.

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला.

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक सिर्फ 10 अंक ही जुटा पाई है और वे पॉइन्ट्स टेबल में सबसे नीचे 8वें स्थान पर हैं.

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

चेन्नई को जहां 13 में से 5 जीत मिली हैं तो वहीं पंजाब को 13 में से 6 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है.

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

लीग राउंड में दोनों ही टीमों का ये आखिरी और 14वां मैच होगा. इससे पहले ये दोनों ही टीमें 13-13 मैच खेल चुकी हैं.

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

IPL 2020 का 53वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स 11 पंजाब के बीच रविवार को अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जा रहा है.

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

नमस्कार, न्यूज नेशन के आईपीएल लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.