CSK vs KKR IPL 2022 : जानिए पहले मैच की पिच रिपोर्ट, टॉस जीतकर क्या करें!

CSK vs KKR IPL 2022 : मुंबई के वानखेड़े मैदान में यहां जीतना है तो टॉस जीतो और पहले गेंदबाजी करो.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
csk vs kkr pitch report toss update ms dhoni ipl match kab hai

csk vs kkr pitch report toss update ms dhoni ipl match kab hai( Photo Credit : Twitter)

IPL 2022 : आईपीएल 2022 का इंतजार आखिर आज खत्म होने जा रहा है. शाम 7.30 बजे से चेन्नई और कोलकाता (CSKvsKKR) के बीच जबरदस्त लड़ाई होने जा रही है. ये दोनों टीमें पिछले फ़ाइनल में आखिरी बार एक दूसरे से भिड़ीं थीं. पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर होगा. आज आपको बताते हैं कि टॉस जीतकर टीम क्या करना पसंद करेंगी साथ ही पिच का माहौल क्या रहने वाला है. जैसा आप जानते हैं कि मुंबई की पिच पर लाल मिट्टी का इस्तेमाल होता है तो ऐसे में यहां टॉस की भूमिका ज्यादा हो जाती है. 

Advertisment

मैदान की बात करें तो पिछले 13 मैचों में 10 मैचों में वो टीम जीती है जिसने बाद में लक्ष्य का पीछा किया है उसकी वजह ये है कि यहां पर बाद में ओस पड़ती है, जिसकी वजह से गेंदबाजी करना बेहद ही मुश्किल हो जाता है. जिसका साफ़ मतलब हुआ यहां जीतना है तो टॉस जीतो और पहले गेंदबाजी करो.

एक्सपर्ट का भी मानना है कि इस मैदान पर गेंद शुरुआत में स्विंग होती है जिसका फायदा गेंदबाजी टीम को पहली पारी में मिल जाता है. अगर स्कोर की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 180 से ज्यादा स्कोर करना होगा, जिससे उसके गेंदबाजों को स्कोर डिफेंड करने का समय मिल जाए.

csk vs kkr 2022 ipl-2022 MS Dhoni CSK vs KKR
      
Advertisment