/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/25/csk-vs-kkr-46.jpg)
csk vs kkr ipl 2022 live score updates ms dhoni jadeja( Photo Credit : Twitter)
CSK vs KKR IPL 2022 : जिस दिन का इंतजार आईपीएल फैंस पिछले 2 महीने से कर रहे थे आखिरकार आज वह दिन आ ही गया. जी हां. भारत का त्यौहार आज से शुरू हो रहा है यानी इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज खेला जाएगा. उम्मीद कर रहे हैं जैसा मुकाबला पिछले साल यह दोनों टीमें छोड़ कर आई थी आईपीएल 2021 में दोनों के बीच फाइनल का मुकाबला खेला गया था वैसा ही मुकाबला यहां से शुरू होगा. आखिर क्या चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत है और कोलकाता नाइट राइडर्स कहां बाजी मार रही है, आज की चर्चा इसी पर.
चेन्नई की ताकत की बात करें तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि इनके पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा तेज दिमाग वाला कप्तान है. हालांकि ऑफिशियल तौर पर कप्तान अब रविंद्र जडेजा बन चुके हैं लेकिन टीम को अभी भी महेंद्र सिंह धोनी ही चलाएंगे, यह सभी जानते हैं. महेंद्र सिंह धोनी के अलावा टीम के पास रविंद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा जैसे शानदार खिलाड़ी हैं. वहीं कोलकाता की बात करें तो कोलकाता को एक नया कप्तान इस बार मिला है जिसका नाम है अय्यर. अय्यर दिल्ली की कप्तानी करते हुए एक सपना अपने फैंस को दिखा रहे हैं कि कोलकाता को इस बार वह आईपीएल का सरताज बना कर ही मानेंगे.
वही कमजोरी की अगर बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के पास हालांकि गेंदबाजी काफी अच्छी है लेकिन टीम के पास कोई लेग स्पिनर नहीं है. इमरान ताहिर को टीम ने रिटेन नहीं किया था और ना ही मेगा ऑक्शन में खरीदा. तो ऐसे में यह कमजोरी बाद में सामने आ सकती है. अगर वही कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो टीम के पास शानदार बल्लेबाज है जो कि टी-20 के माने जाने वाले हैं लेकिन गेंदबाजी थोड़ा सा कमजोर नजर आती है. ऐसे में अय्यर किस तरीके की प्लानिंग बनाते हैं यह अपने आप में देखने वाली बात होगी.
मैच की टाइमिंग की बात करें तो शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े मैदान पर इस लीग का आरंभ हो जाएगा. और सभी फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि आईपीएल का यह 15वां सीजन भी अभी तक की तरह सुपर डुपर हिट रहे.