IPL 2024 : चेन्नई के बल्लेबाजों ने दिखाया दम, गुजरात को दिया 207 रनों का लक्ष्य

CSK vs GT Live Score : गुजरात टायंट्स के साथ खेले जा रहे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने अच्छी बल्लेबाजी की और बोर्ड पर 206 रन का स्कोर लगा दिया है...

CSK vs GT Live Score : गुजरात टायंट्स के साथ खेले जा रहे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने अच्छी बल्लेबाजी की और बोर्ड पर 206 रन का स्कोर लगा दिया है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
CSK vs GT Live Score

CSK vs GT Live Score( Photo Credit : Social Media)

CSK vs GT Live Score : चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टायट्ंस के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली CSK ने कमाल की बल्लेबाजी की और बोर्ड पर 206/6 रन लगा दिए हैं. चेन्नई को अच्छी शुरुआत मिली और फिर शिवम दुबे ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से चेन्नई की पारी में चार चांद लगा दिए. अब यदि गुजरात को दूसरी जीत हासिल करनी है, तो 207 रन बनाने होंगे.

Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की. पहले विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई. तभी राशिद खान ने इस साझेदारी को तोड़ा और रचिन रविंद्र को 46(20) के स्कोर पर आउट किया. रचिन ने अपनी पारी में 3 छक्के और 6 चौके लगाए. वह तूफानी पारी खेलकर आउट हुए.

दूसरा विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा, जो 12(12) रन पर आउट हुए. फिर ऋतुराज गायकवाड़ 46(36) पर स्पेंसर जॉन्सन का शिकार हुए. शिवम दुबे ने 23 गेंदों पर 51 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके जड़े. डेरिल मिचेल 24(20) रन पर रन आउट हुए. समीर रिज्वी 14(6) पर आखिरी गेंद पर आउट हुए. आखिर में रविंद्र जडेजा 7 रन पर नाबाद लौटे. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 206/6 का स्कोर खड़ा किया. यकीनन ये एक अच्छा टोटल है. बता दें, गुजरात टायटंस की ओर से राशिद खान ने 2 विकेट लिए. इनके अलावा आर. साईं किशोर, स्पेंसर जॉन्सन और मोहित शर्मा ने 1-1 विकेट निकाले.

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान.

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन.

चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य : मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिशेल सेंटनर

गुजरात टाइटंस के सदस्य : साई सुदर्शन, शरथ बीआर, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, मानव सुथार

Source : Sports Desk

लोकसभा चुनाव 2024 IPL 2024 आईपीएल ipl-news-in-hindi ipl-updates csk-vs-gt-live-score shivam dube csk-vs-gt ipl indian-premier-league-2024 shivam dube inning indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग Rachin Ravindra चेन्नई सुपर किंग्स
Advertisment