/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/18/pandya-dhoni-1591174269-96.jpg)
csk vs gt in ipl 2023 1st match ms dhoni hardik pandya( Photo Credit : Twitter)
CSK vs GT IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है. यह लीग 31 मार्च से शुरू हो रही है और पहला मुकाबला होगा पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस और सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के बीच. यानी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान हार्दिक पांड्या एक दूसरे के आमने-सामने पहले मुकाबले में होंगे. जब से यह खबर सामने आई है तभी फैंस के लिए बेसब्री का बाड़ टूट रहा है. गुजरात टाइटंस ने जहां पहले सीजन धूम मचा कर रख दी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के तो करोड़ों दीवाने हैं. आज हम आपको बताते हैं चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की क्या ताकत है जो इन दोनों टीमों को आगे लेकर जाएगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: धोनी खेलेंगे अपना आखिरी आईपीएल! CSK टीम मैनेजमेंट की खास तैयारी
ये है चेन्नई की ताकत
पहली बात करते हैं चेन्नई सुपर किंग्स की. ताकत के रूप में टीम के पास कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तो है ही साथ में ऐसे खिलाड़ी हैं जो मुश्किल में फंसी टीम को निकालना जानते हैं धोनी के बाद. धोनी के अलावा जडेजा, ऋतुराज गायकवाड, दीपक चाहर जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद है. जिन्हें बड़ा मुकाबला जीतने की आदत है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: ये 5 डेब्यूटेंट खिलाड़ी जो अपने पहले ही आईपीएल में मचाएंगे तबाही
गुजरात इसलिए है आगे
वहीं गुजरात टाइटंस की बात करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऐसी कप्तानी पिछले साल कर दी कि सभी लोगों के दीवाने हो गए. टीम के पास राशिद खान जैसा जादूगर स्पिनर मौजूद है. पिछले सीजन देखा गया था कि गुजरात टाइटंस ने मैच के करीब जाकर सभी मुकाबले अपने नाम किए थे. यानी जब लग रहा था कि मैच हाथ से निकल रहा है तभी कोई ना कोई खिलाड़ी टीम के लिए हीरो बनकर सामने आया था. यह बात एक टीम को बड़ी बनाती है. ऐसे में उम्मीद करते हैं 31 मार्च को होने वाले मुकाबले में दोनों ही टीमें एक-दूसरे भारी पड़ेगी. जिसका मजा आईपीएल के फैंस को जरूर आएगा.