CSK vs GT Dream 11 Prediction : चेन्नई और गुजरात की ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम 11 टीम, इन्हें चुने कप्तान!

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर हमेशा ही बल्लेबाजों के लिए अधिक मददगार रहती है. क्योंकि यहां बॉल, बैट पर काफी अच्छी तरह से आती है. गेंद को काफी उछाल मिलता है और आउटफील्ड भी तेज रहती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
CSK vs GT Final Dream 11 Prediction

CSK vs GT Final Dream 11 Prediction( Photo Credit : Social Media)

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Dream 11 Prediction : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला आज (28 मई) चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT Final) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात की नजर दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाने की होगी. तो वहीं एमएस धोनी सीएसके को पांचवे बार चैंपियन बनाना चाहेंगे. आइए जानते हैं कि आज के मुकाबलों में से किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं. 

Advertisment

पिच पर किसका रहेगा जलवा?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर हमेशा ही बल्लेबाजों के लिए अधिक मददगार रहती है. क्योंकि यहां बॉल, बैट पर काफी अच्छी तरह से आती है. गेंद को काफी उछाल मिलता है और आउटफील्ड भी तेज रहती है. अब तक के मैचों पर गौर करें, तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है. हालांकि, बीच के ओवरों में स्पिनर्स भी एक्शन में आते हैं. क्वालीफायर-2 भी इसी मैदान पर खेला गया था. जहां, देखा गया की पहली पारी में बैटिंग करना आसान था और गुजरात ने 233 रन बनाए थे. जबकि जवाब में मुंबई को चेज करने में मुश्किल हुई और वो मैच हार गए.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस की ड्रीम 11/टॉप फैंटेसी टीम (CSK vs GT Dream11 Prediction)

कप्तान- रुतुराज गायकवाड़

उपकप्तान- शुभमन गिल

विकेटकीपर- डेवोन कॉन्वे

ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या

बल्लेबाज- अजिंक्य रहाणे, डेविड मिलर, शिवम दुबे

गेंदबाज - मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी

CSK vs GT की संभावित प्लेइंग 11:

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (म), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना.

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11 : शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.

चेन्नई सुपर किंग्स बना csk vs gt dream 11 team csk-vs-gt-ipl-2023-final chennai-super-kings-vs-gujarat-titans ipl 2023 final CSK vs GT dream 11 prediction csk-vs-gt-final csk vs gt top fantasy tips chennai super kings vs gujarat titans dream 11 prediction
      
Advertisment