Suresh Raina in IPL 2022 : आईपीएल 2022 26 तारीख से शुरू हो रहा है. सभी टीमें अपनी तैयारियों में लगी हुई है. लेकिन इसी बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. खबर यह है कि सुरेश रैना इस बार आईपीएल 2022 में हमें खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उम्मीद थी कि गुजरात टाइटंस के साथ सुरेश में जुड़ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. गुजरात टाइटंस ने अफगानिस्तान के खिलाड़ी पर भरोसा जताया. आज आपसे बात करेंगे सुरेश रैना के शानदार करियर के बारे में जो उन्होंने 2008 से शुरू किया था.
सुरेश रैना 2008 के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ गए थे और चेन्नई की हर एक जीत में उनका काफी योगदान रहा. लेकिन पिछले कुछ सालों से अगर प्रदर्शन की बात करें तो सुरेश रैना का बल्ला उस तरह से नहीं बोल पा रहा था जिस तरीके से रैना जाने जाते थे. 2008 की बात करें तो 16 मैचों में सुरेश रैना ने 421 रन बनाए थे स्ट्राइक रेट 142 का रहा. अब आपको साल दर साल उनके प्रदर्शन के बारे में बताते हैं.
2009- 434 रन
2010- 520
2011- 438
2012- 441
2013- 548
2014- 523
2015- 374
2016- 399
2017- 442
2018- 445
2019- 383
2020- N/A
2021- 160
सुरेश रैना का प्रदर्शन हर साल बढ़ता रहा है लेकिन 2019 के बाद रैना के प्रदर्शन में गिरावट आई और जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. अब रैना के फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उन्हें अपने साथ कर ले.