/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/11/ffcezhfvkaenhpj-1638280826-35.jpg)
csk playing 11 for ipl 2022 ms dhoni jadeja deepak chahar( Photo Credit : Twitter)
CSK Playing 11 IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं. 26 मार्च से मैच शुरू हो जाएंगे. ऐसे में फैंस अब अपनी टीम के उन 11 प्लेयर्स के बारे में जानना चाहता है जो इस बार आईपीएल 2022 का सरताज अपनी टीम को बनाने के लिए मैदान पर उतरेंगे. आज हम एक ऐसी टीम के बारे में आपको बताते हैं, जो आईपीएल की सफलतम टीमों में गिनी जाती रही है. साथ ही इस टीम का कप्तान आईपीएल की जान है. जी हाँ. हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स की.
चेन्नई की ताकत इस टीम का अनुभव है. सबसे ज्यादा बार ये टीम आईपीएल के फाइनल खेल चुकी है. टीम को पता है कि किस तरह से बड़े मैचों को अपने नाम किया जाता है. टीम के पास युवा चेहरों से लेकर अनुभव का कॉम्बिनेशन एक दम ठीक लग रहा है.
आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई की टीम :
धोनी, सी हरि निशांत, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाडी, सुभ्रांशु सेनापति, अंबाती रायडू, नारायण जगदीसन, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, के भगत वर्मा, मिशेल सेंटनर, मोईन अली, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एडम मिल्ने, दीपक चाहरी, केएम आसिफ, महेश दीक्षाना, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे
चेन्नई बेस्ट पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज, कॉनवे, मोईन अली, अंबाती रायडू, धोनी, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, ब्रावो, दीपक चाहर, एडम मिल्न, तुषार देशपांड़े.