csk ms dhoni can enter in ipl 2022 playoff like this( Photo Credit : Twitter)
MS Dhoni in IPL 2022 : आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की रेस तेज हो गई है कोई भी टीम जीत से कम में समय तैयार नहीं है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) की बात करें तो इन दोनों टीमों से इनकी फैंस को बहुत उम्मीदें थी. लेकिन इस बार यह दोनों ही टीमें पूरी तरह से फेल होती हमें नजर आई. हालांकि मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल (IPL 2022) से बाहर है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की अभी भी उम्मीद बनी हुई है. बीते मैच की बात करें तो चेन्नई ने दिल्ली (CSK vs DC) के ऊपर बहुत बड़ी जीत दर्ज की. जिसके बाद यह सवाल उठना शुरू हो गया है क्या ये टीम अभी भी चमत्कार कर सकती है, जो महेंद्र सिंह धोनी ने 2010 में करके दिखाया था.
चमत्कार की बात करें तो बिल्कुल ये हो सकता है क्योंकि आईपीएल की हिस्ट्री अगर आप उठाएंगे तो उसमें यही पाएंगे की टीम का सफर खत्म होते-होते वह विजेता बन जाती है. चेन्नई सुपर किंग्स को अपने बचे हुए तीनों मुकाबले ना सिर्फ जीतने होंगे बल्कि बड़े मार्जिन से टीम को हराना होगा. साथ ही ये दुआ करनी होगी बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और पंजाब अपने 3 में से कम से कम दो मुकाबले हारे. इसके अलावा एक मुकाबला बड़े मार्जिन से हारे. अगर ऐसा होता है तो यकीन मानिए 2010 वाला चमत्कार धोनी फिर से कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - MI vs KKR : आज मुंबई से भिड़ेगी कोलकाता, ये हो सकती है प्लेइंग 11!
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स अभी फिलहाल आठवें नंबर पर मौजूद है. उससे नीचे कोलकाता की टीम और मुंबई की टीम शामिल हैं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के पास एक अच्छा मौका है कि टीम अपने फैंस को निराश ना करे.