csk is strong team in ipl 2023 1st match on 31st march ms dhoni( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 : आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला 31 तारीख से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस बार का आईपीएल चेन्नई के फैंस के लिए काफी ज्यादा अहम है. क्योंकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आखरी बार हमें आईपीएल में नजर आ सकते हैं. पिछले आईपीएल के बाद से ही यह कयास लगने शुरू हो गए थे कि अगले सीजन के बाद धोनी चेन्नई सुपर किंग्स को टाटा बाय-बाय बोल देंगे. लेकिन अभी इस पर किसी ने भी ऐलान नहीं किया है. इस बार चेन्नई की टीम की प्लानिंग की बात करें तो गजब की प्लानिंग टीम और धोनी बना रहे हैं. जिसे जानने के बाद आप भी कहेंगे कि चेन्नई इस साल आईपीएल जीतने के लिए जा रही है.
धोनी की प्लानिंग होती है कमाल की
धोनी के इस खास प्लान के बारे में बात करें तो क्तान साहब टीम को बता चुके हैं कि दो बात इस सीजन में ध्यान रखनी है. एक तो शुरुआती 6 ओवर में विकेट नहीं खोना है. और दूसरा धोनी खुद नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे. इन दोनों ही बातों को अगर आप देखेंगे तो दूसरी टीमों के लिए खतरा बढ़ता हुआ नजर आएगा.
सफल हो सकता है ये प्लान
टी20 मैचों की बात करें तो ये बहुत जरूरी हो जाता है कि आखिर के 6 ओवर में टीम के पास कितने बल्लेबाज बचे हुए हैं. अगर 5 से 6 विकेट हाथ होते हैं तो टीम बड़ा स्कोर बना सकती है. वहीं धोनी का नंबर 4 पर आना मतलब दूसरी टीम के गेंदबाजों की शामत आना.
गुजरात के खिलाफ धोनी हुए हैं फेल
एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके पहले मैच को जीतकर शानदार आगाज करना चाहेगी. वहीं, गुजरात टाइटंस भी सीएसके को मात देकर एक बार फिर अच्छा शुरुआत करना चाहेगी. दोनों टीमें जब भी आमने-सामने हुईं हैं उसमें गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी है. ऐसे में कप्तान साहब अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेंगे.