/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/868395-814052-805050-802316-677664-ms-dhoni-angry-csk-ipl-2018-afp-27.jpg)
csk is happy with this ms dhoni deepak chahar before ipl 2022( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 ; आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है. आईपीएल शुरू होने से पहले कई सारी टीमों को धक्के लगने शुरू हो गए थे जिसमें एक नाम शामिल था दीपक चाहर (Deepak Chahar) . दीपक चाहर श्रीलंका के साथ हुई सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हो पाए थे क्योंकि वेस्टइंडीज के साथ हुई टी20 मैचों में उन्हें चोट लग गई थी, जिसके बाद टीम इंडिया के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की भी दिल की धड़कन तेज हो गई थी. क्योंकि इस मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने दीपक चहर को 14 करोड़ अपने साथ खरीदा था और दीपक चेन्नई सुपर किंग्स के मैन बॉलर के रूप में सामने आए हैं.
अब मीडिया रिपोर्ट सामने आ रही हैं वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी हैं. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि दीपक चाहर आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी सर्जरी नहीं करा रहे हैं. यानी डॉक्टर ने उनको सलाह दी थी जो उनके मांसपेशियों में खिंचाव आया था उसके लिए सर्जरी करा सकते हैं हालांकि सर्जरी के बाद दीपक को काफी दिन या यूं कहें काफी महीने बाहर बैठना पड़ता है और टी-20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ आईपीएल भी दीपक चाहर नहीं खेल पाते. पर अब उम्मींद है कि बीच अप्रैल में दीपक चेन्नई का हिस्सा हो सकते हैं.