IPL 2022 : आईपीएल से पहले जडेजा का धमाका, धोनी और CSK हुई खुश

Ravindra Jadeja tops in icc test rankings : पहला मैच 26 मार्च के दिन चेन्नई और कोलकाता के बीच में खेला जा रहा है उम्मीद यही की जा रही है कि रविंद्र जडेजा बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में अच्छा काम करेंगे.

Ravindra Jadeja tops in icc test rankings : पहला मैच 26 मार्च के दिन चेन्नई और कोलकाता के बीच में खेला जा रहा है उम्मीद यही की जा रही है कि रविंद्र जडेजा बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में अच्छा काम करेंगे.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
csk is happy before ipl 2022 ms dhoni ravindra jadeja icc test ranking

csk is happy before ipl 2022 ms dhoni ravindra jadeja icc test ranking( Photo Credit : Twitter)

Ravindra Jadeja tops in icc test rankings : आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की बातें सभी कर रहे हैं करें क्यों बिना क्योंकि इनके पास एक से एक ऐसे प्लेयर हैं जो अपनी बल्ले और गेंद की बदौलत मैच को अपने नाम कर सकते हैं. रविंद्र जडेजा (ravindra jadeja). जी हां. एक ऐसा नाम जिस पर आजकल पूरा भारत देश आंख मूंदकर भरोसा कर रहा है और करें भी क्यों ना कोई भी फॉर्मेट हो उसमें यह धाकड़ ऑलराउंडर अपना जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है.

Advertisment

अभी की बात करें तो रविंद्र जडेजा ने जेसन होल्डर को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडर ओं की सूची में नंबर 1 का पायदान हासिल कर लिया है. अभी पिछले ही दिनों रविंद्र जडेजा T20 में पूरे विश्व में नंबर वन ऑलराउंडर बने थे अब टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने धमाका मचा दिया है. जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में नाबाद 175 रन बनाए थे और 9 विकेट हासिल किए थे. जिसके बाद आईसीसी रैंकिंग में उनको एक तोहफा मिला.

यह भी पढ़ें - CSK vs KKR : कोलकाता को लगा डबल झटका, पांच मैचों से यह खिलाड़ी हुए बाहर! 

आईपीएल 2022 की शुरुआत होने को है ऐसे में रविंद्र जडेजा के लिए खबर उनके आत्मविश्वास को और मजबूत बनाएगी जिससे चेन्नई सुपर किंग्स और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के वह बहुत बड़े हथियार साबित हो सकते हैं. हालांकि पिछले सीजनों में भी रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में पूरा योगदान दिया था. गौरतलब है कि पहला मैच 26 मार्च के दिन चेन्नई और कोलकाता के बीच में खेला जा रहा है उम्मीद यही की जा रही है कि रविंद्र जडेजा बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में अच्छा काम करेंगे.

MS Dhoni ipl-updates ipl-2022
Advertisment