/newsnation/media/media_files/2024/11/02/YZpImCkFkxRHb4J7i7Vl.jpg)
ipl 2025 mega auction ms dhoni ruturaj gaikwad
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए 31 अक्टूबर को रिटेंशन लिस्ट का ऐलान हुआ. जहां, चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. लेकिन, अब एक रिपोर्ट के हवाले से खबर आई है कि CSK अपने एक पुराने खिलाड़ी को खरीदने की ताक में है. सिर्फ वो उसे खरीदना ही नहीं चाहती बल्कि खरीदकर उसे टीम की कमान भी सौंपना चाहती है. आइए आपको बताते हैं कि वो खिलाड़ी आखिर है कौन?
अपने पुराने खिलाड़ी पर दांव खेलेगी CSK
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि चेन्नई सुपर किंग्स अनुभवी खिलाड़ी पर अधिक भरोसा जताती है. ऐसे में वह अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से रिलीज हुए और अपने पुराने खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहेगी.
फाफ एक कमाल के ओपनर तो हैं ही, साथ ही वह एक कमान के कप्तान भी हैं, जिन्होंने हाल ही में अपनी कप्तानी में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में सेंट लूसिया किंग्स को चैंपियन बनाया. CSK यदि फाफ को खरीदने में सफल होती है, तो वो उन्हें कमान भी सौंप सकती है.
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में नहीं दिखा दम
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान भले ही ऋतुराज गायकवाड़ थे, लेकिन देखकर साफ मालूम चल रहा था कि टीम को एमएस धोनी चला रहे थे. ऐसे में CSK की मुश्किलें बढ़ जाएंगी, तब माही रिटायरमेंट लेंगे.
पिछले सीजन गायकवाड़ ने 14 मैचों में CSK की कप्तानी की, जहां 7 मैचों में वह टीम को जीत दिला पाए और 7 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी और 5वें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट से बाहर हुई थी. कुल मिलाकर गायकवाड़ की कप्तानी में कुछ खास दम नहीं दिखा.
चेन्नई ने 5 प्लेयर्स किए हैं रिटेन
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), रवींद्र जडेजा (18 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), मथीशा पाथिराना (13 करोड़), महेंद्र सिंह धोनी (4 करोड़) के नाम शामिल हैं. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अब तक इस बात की कोई अलग से घोषणा नहीं की है कि आईपीएल 2025 में भी ऋतुराज गायकवाड़ ही टीम के कप्तान रहने वाले हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: रिटेंशन के बाद किस टीम के पर्स में बचे हैं कितने पैसे? जानें कौन लगाएगा सबसे बड़ी बोली