IPL 2023 : चेन्नई के इस दिन होंगे मुकाबले. जानें पूरा शेड्यूल

CSK Schedule IPL 2023 : आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में कप्तान धोनी एक्शन में नजर आएंगे.

CSK Schedule IPL 2023 : आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में कप्तान धोनी एक्शन में नजर आएंगे.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
csk all matches schedule in ipl 2023

csk all matches schedule in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)

CSK Schedule IPL 2023 : आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में कप्तान धोनी एक्शन में नजर आएंगे. कप्तान हार्दिक के साथ धोनी का पहला मुकाबला है. टीम के खेल की बात करें तो पिछले 2 साल सीएसके के लिए कुछ खास नहीं रहे हैं. टीम की जीत वाली लय ऐसा लगता है कहीं खो गई है. अब जब आईपीएल 2023 शुरु होने में कुछ ही समय बाकि है तो धोनी के फैंस यही चाहेंगे कि पहले ही मैच में टीम कमाल का खेल दिखा दे. लेकिन धोनी के लिए ये इतना आसान भी नहीं होने वाला है क्योंकि सामने गुजरात की एक मजबूत टीम मौजूद है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Shoaib Akhtar on IND vs PAK: 'मैं दिल्ली आता रहता हूं, मेरा आधार कार्ड बन गया है', शोएब अख्तर के बयान पर मचा तहलका

आईपीएल 2023 है धोनी के लिए खास

इस आईपीएल को धोनी खास बनाना चाहेंगे क्योंकि धोनी के लिए ये आखिरी आईपीएल हो सकता है. हालांकि अभी कप्तान धोनी या फिर टीम की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन धोनी की प्लानिंग को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि फैंस धोनी को आखिरी आईपीएल में देखने जा रहे हैं. आपको बताते हैं कि इस सीजन सीएसके के मुकाबले कब-कब देखने को मिलेंगे.

दिनइन टीमों के साथ हैं मैचजगह
31 मार्चगुजरात टाइटंसनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
3 अप्रैललखनऊ सुपर जायंट्सएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
8 अप्रैलमुंबई इंडियंसवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
12 अप्रैलराजस्थान रॉयल्सएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
17 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरएम चिन्नास्वामी, बैंगलोर
21 अप्रैलसनराइजर्स हैदराबादएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
23 अप्रैलकोलकाता नाइट राइडर्सईडन गार्डन्स, कोलकाता
27 अप्रैलराजस्थान रॉयल्ससवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
30 अप्रैलपंजाब किंग्सएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
4 मईलखनऊश्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
6 मईमुंबई इंडियंसएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
10 मईदिल्ली कैपिटलएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
14 मईकोलकाता नाइट राइडर्सएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
20 मईदिल्ली कैपिटल्सअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

अब धोनी के फैंस यही उम्मींद कर रहे हैं कि धोनी की टीम वापस से जीत की पटरी पर आ जाए. लेकिन एक बड़ा सवाल अभी से उठना शुरु हो गया है कि धोनी के बाद टीम की कमान कौन संभालेगा. जडेजा तो पिछले सीजन फेल हो चुके हैं. टीम को जल्द ही इस सवाल का जबाव तलाशना होगा.

MS Dhoni ipl-2023 csk-vs-gt csk suresh raina chennai superkings
Advertisment