logo-image

IPL 2023 : चेन्नई के इस दिन होंगे मुकाबले. जानें पूरा शेड्यूल

CSK Schedule IPL 2023 : आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में कप्तान धोनी एक्शन में नजर आएंगे.

Updated on: 17 Mar 2023, 09:33 AM

नई दिल्ली:

CSK Schedule IPL 2023 : आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में कप्तान धोनी एक्शन में नजर आएंगे. कप्तान हार्दिक के साथ धोनी का पहला मुकाबला है. टीम के खेल की बात करें तो पिछले 2 साल सीएसके के लिए कुछ खास नहीं रहे हैं. टीम की जीत वाली लय ऐसा लगता है कहीं खो गई है. अब जब आईपीएल 2023 शुरु होने में कुछ ही समय बाकि है तो धोनी के फैंस यही चाहेंगे कि पहले ही मैच में टीम कमाल का खेल दिखा दे. लेकिन धोनी के लिए ये इतना आसान भी नहीं होने वाला है क्योंकि सामने गुजरात की एक मजबूत टीम मौजूद है. 

यह भी पढ़ें: Shoaib Akhtar on IND vs PAK: 'मैं दिल्ली आता रहता हूं, मेरा आधार कार्ड बन गया है', शोएब अख्तर के बयान पर मचा तहलका

आईपीएल 2023 है धोनी के लिए खास

इस आईपीएल को धोनी खास बनाना चाहेंगे क्योंकि धोनी के लिए ये आखिरी आईपीएल हो सकता है. हालांकि अभी कप्तान धोनी या फिर टीम की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन धोनी की प्लानिंग को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि फैंस धोनी को आखिरी आईपीएल में देखने जा रहे हैं. आपको बताते हैं कि इस सीजन सीएसके के मुकाबले कब-कब देखने को मिलेंगे.

दिन इन टीमों के साथ हैं मैच जगह
31 मार्च गुजरात टाइटंस नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
3 अप्रैल लखनऊ सुपर जायंट्स एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
8 अप्रैल मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
12 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
17 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एम चिन्नास्वामी, बैंगलोर
21 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
23 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स ईडन गार्डन्स, कोलकाता
27 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
30 अप्रैल पंजाब किंग्स एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
4 मई लखनऊ श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
6 मई मुंबई इंडियंस एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
10 मई दिल्ली कैपिटल एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
14 मई कोलकाता नाइट राइडर्स एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
20 मई दिल्ली कैपिटल्स अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

 

अब धोनी के फैंस यही उम्मींद कर रहे हैं कि धोनी की टीम वापस से जीत की पटरी पर आ जाए. लेकिन एक बड़ा सवाल अभी से उठना शुरु हो गया है कि धोनी के बाद टीम की कमान कौन संभालेगा. जडेजा तो पिछले सीजन फेल हो चुके हैं. टीम को जल्द ही इस सवाल का जबाव तलाशना होगा.