आईपीएल में आज यानी शनिवार को दिनेश कार्तिक की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स और डेविड वार्नर की टीम सनराजर्स हैदराबाद आमने सामने हैं. इस आईपीएल में दोनों टीमें एक एक मैच खेल चुकी हैं. दोनों टीमें अपना अपना ही मैच हार चुकी हैं. यानी प्वाइंट्स टेबल में इन दोनों टीमों का खाता नहीं खुला है. आज के मैच में कम से कम एक टीम अपना खाता खोलती हुई नजर आएगी. जो भी टीम आज जीतेगी. उसे दो प्वाइंट्स मिल जाएंगे, वहीं एक टीम अभी भी खाली हाथ ही रहेगी. आज का मैच अबु धाबी में है, जहां कोलकाता नाइटराइडर्स पहले एक मैच खेल चुकी हैं, लेकिन उसे हार मिली थी. वहीं सनराइजर्स की टीम पहली बार इस मैदान पर मैच खेलने वाली है. आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 17 मैच हुए हैं. इसमें से केकेआर यानी कोलकाता नाइटराइडर्स ने 10 मैच जीत हासिल की है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने सात मैच अपने नाम किए हैं. यानी यहां भी कोलकाता नाइटराइडर्स का मैच में पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच आखिरी पांच मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद को तीन में जीत मिली है, वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स को दो मैचों में जीत हासिल हुई है.
Source : Sports Desk