logo-image

IPL 2022 में कोरोना की एंट्री, इस टीम को लगा झटका!

IPL 2022 : आईपीएल 2022 अब तीसरे हफ्ते में जा चुका है. टीमों की नजर अब टॉप 4 पर है. उम्मींद फैंस यही कर रहे हैं कि चेन्नई और मुंबई (CSK vs MI) की टीम अच्छा प्रदर्शन करके आईपीएल (IPL) के रोमांच को तेज करती रहे.

Updated on: 15 Apr 2022, 06:32 PM

highlights

  • कोरोना की एंट्री आईपीएल में हो चुकी है
  • BCCI के सामने खड़ी हो चुकी है समस्या
  • दिल्ली फंस सकती है कोरोना के जाल में

नई दिल्ली :

IPL 2022 : आईपीएल 2022 अब तीसरे हफ्ते में जा चुका है. टीमों की नजर अब टॉप 4 पर है. उम्मींद फैंस यही कर रहे हैं कि चेन्नई और मुंबई (CSK vs MI) की टीम अच्छा प्रदर्शन करके आईपीएल (IPL) के रोमांच को तेज करती रहे. हालाँकि दिल्ली (DC) की टीम को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि दिल्ली की टीम में कोरोना घुस चुका है. दरअसल दिल्ली के फिजियो पैट्रिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से टीम के खिलाड़ियों से लेकर बोर्ड तक हाहाकार मच चुका है. इस समय पैट्रिक मेडिकल टीम की नजर में हैं. देखते हैं कैसे बोर्ड अब अपनी प्लानिंग को बदलता है.

गौरतलब है कि आईपीएल शुरू होने से पहले बोर्ड ने कोरोना को रोकने के लिए बहुत नियम कानून बनाए थे. हालांकि अभी ये पहला ही केस है. ऐसे में बोर्ड किस तरह से आगे केस को रोकने का काम करता है ये देखने वाली बात होगी.

दिल्ली टीम के प्रदर्शन की बात करें तो अभी कुछ ख़ास कमाल ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम नहीं कर सकी है. हालांकि लीग को अभी शुरू हुए 3 हफ्ते ही हुए हैं पर टीम अभी टॉप 5 में भी शामिल नहीं हैं.