IPL 2021 CSK vs MI :  चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को दी मात, अंक तालिका में नंबर वन

आईपीएल का खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें दो सबसे सफल टीमें हैं और आज इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का श्रीगणेश होने जा रहा है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
RITU RAJ

rituraj( Photo Credit : File)

रितुराज गायकवाड़ के नाबाद 88 रनों की अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रितुराज गायकवाड़ के 58 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 88 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम सौरभ तिवारी के 40 गेंदो पर पांच चौकों की मदद नाबाद 50 रन के बवजूद 20 ओवर में आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी. चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट और दीपक चहर ने दो विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड और र्शादुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए. 

Advertisment

Source : Sports Desk

csk-vs-mi mi-vs-csk ipl-2021 Dubai International Stadium Pitch Reports
      
Advertisment