IPL 2025: रवींद्र जडेजा को रिलीज कर सकती है CSK, ये हैं 3 सबसे बड़े कारण

IPL 2025: रवींद्र जडेजा को आईपीएल 2025 में रिलीज करना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फायदेमंद हो सकता है. आइए आपको इसके पीछे के 3 बड़े कारणों के बारे में बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
csk jadeja

IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. सभी टीमों की तरह चेन्नई सुपर किंग्स भी यही सोच रही होगी कि किसे रिलीज करे और किसे रिटेन करे? रवींद्र जडेजा, जो CSK की कोर टीम का हिस्सा हैं, फ्रेंचाइजी इस बार उन्हें रिलीज करने के बारे में सोच सकती है. तो आइए आपको ऐसे 3 कारण बताते हैं, जिन्हें जानने के बाद आप भी यही सोचेंगे कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जडेजा को रिलीज करना सही फैसला होगा...

Advertisment

CSK को आखिर रवींद्र जडेजा को क्यों करना चाहिए रिलीज?

खराब फॉर्म

रवींद्र जडेजा पिछले काफी वक्त से टी-20 फॉर्मेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. आईपीएल 2024 में भी उनके बल्ले और गेंद से निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला. जहां, उन्होंने 14 मैचों में 267 रन बनाए और सिर्फ 8 विकेट लिए. जड्डू के कद के हिसाब से आंकड़े काफी निराशाजनक हैं. ऐसे में चेन्नई को बड़ा फैसला लेकर ऑलराउंडर खिलाड़ी को रिलीज कर ऑक्शन का रास्ता दिखाना चाहिए. 

ज्यादा है सैलरी

रवींद्र जडेजा भारत के अनुभवी क्रिकेटर्स में से एक हैं और वह चेन्नई सुपर किंग्स की कोर टीम का हिस्सा हैं. यही वजह है कि पिछले काफी बार से CSK उन्हें रिटेन करती आई है. IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. यानि पिछले 3 सीजनों से फ्रेंचाइजी उन्हें सालाना 16 करोड़ रुपये की सैलरी दे रही है. अब आईपीएल 2024 में मेगा ऑक्शन होने वाला है, तो फ्रेंचाइजी जड्डू को रिलीज कर ऑक्शन में भेज सकती है. जहां, यदि दूसरी टीमें अधिक दिलचस्पी नहीं दिखाती हैं, तो वह सस्ते में उन्हें खरीदकर वापस अपने साथ जोड़ सकती हैं.

युवाओं को मिले मौका

रवींद्र जडेजा एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं. जब तक वह स्क्वाड में हैं और फिट हैं, तो उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है. ऐसे में टीम में मौजूद कई युवाओं को मौका ही नहीं मिल पाता है. जड्डू फॉर्म में हो या ना हो वह अंतिम ग्यारह का हिस्सा रहते हैं. अब यदि CSK उन्हें रिलीज कर देती है, तो फ्रेंचाइजीय युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकेगी. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 RCB: ऑक्शन में RCB इन विकेटकीपर्स पर लगाएगी बोली, एक तो पिछले साल तक था कप्तान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं आईपीएल के टॉप-5 सबसे महंगे खिलाड़ी, लिस्ट में भारतीयों की हालत कर देगी हैरान

Ravinder Jadeja latest ipl news in hindi ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025 csk आईपीएल 2025 IPL 2025 ipl indian premier league
      
Advertisment