logo-image

चेन्नई सुपर किंग्स ने कराया दूसरा कोविड टेस्ट, शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरू करने की उम्मीद

दीपक चाहर पिछले हफ्ते पॉजिटिव आने वाले दो खिलाड़ियों में से एक थे. इन दोनों सहित सीएसके दल के 13 सदस्य इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाये गये थे.

Updated on: 03 Sep 2020, 07:58 PM

दुबई:

पिछले हफ्ते कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये दो खिलाड़ियों को छोड़कर चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की टीम के शुक्रवार से अभ्यास शुरू करने की उम्मीद है, लेकिन ऐसा गुरूवार को कराये गये दूसरे परीक्षण के नतीजों के बाद ही होगा. दीपक चाहर पिछले हफ्ते पॉजिटिव आने वाले दो खिलाड़ियों में से एक थे. इन दोनों सहित सीएसके दल के 13 सदस्य इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाये गये थे.

ये भी पढ़ें- IPL के बाद खेले जाएंगे PSL के बचे हुए 4 मैच, 17 नवंबर को होगा फाइनल

सीएसके के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘परीक्षण आज कराये गये. इसके नतीजे देर रात या फिर कल सुबह तक आ जायेंगे.’’ इससे पहले सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कासी विश्वनाथन ने कहा था कि टीम दूसरे दौर की जांच के बाद शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरू करेगी.