/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/27/yuzvendra-chahal-and-wanindu-hasaranga-95.jpg)
chahal is far better then hasranga in ipl 2022 before rcb vs rr( Photo Credit : Twitter)
RCB vs RR IPL 2022 : आईपीएल 2022 का विजेता सामने आने में सिर्फ 2 कदम दूर है. आज आईपीएल 2022 का क्वालीफायर-2 का मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में एक तरफ बेंगलुरु की टीम है तो दूसरी तरफ राजस्थान की टीम. राजस्थान अपना पहला क्वालिफायर गुजरात की टीम से हार कर यहां आ रही है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि बेंगलुरु के बल्लेबाज और गेंदबाज राजस्थान पर भारी पड़ सकते हैं. पर आईपीएल के फैंस का कुछ और ही मानना है. युजवेंद्र चहल इस बार कुछ और ही मूड में नजर आ रहे हैं. हालांकि बेंगलुरु की टीम के पास हसरंगा के रूप में एक अच्छा ऑलराउंडर है. जोकि चहल को टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं.
न्यूज़ नेशन स्पोर्ट्स के पोल में हजारों से ज्यादा लोगों ने वोट किया है. जिसमें 60 फीसद से ज्यादा लोगों ने चहल को अपना मनपसंद गेंदबाज माना है. ऐसे में उम्मींद है कि राजस्थान का ये शानदार गेंदबाज अपनी पुरानी टीम बेंगलुरु को झटका दे सकते हैं.
इस लीग की बात करें तो चहल 15 मैचों में 26 विकेट्स अपने नाम कर चुके हैं. एवरेज की बात करें तो 17 का रहा है. इकॉनमी चहल की 8 से नीचे रही है. हसरंगा की बात करें तो 15 मैचों में 25 विकेट्स इन्होने झटके हैं. जिसमें इकॉनमी 7.62 की रही है.