/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/16/kjhsjkkjnxkjs-51.jpg)
century after half century this player will again enter team India( Photo Credit : Twitter)
आईपीएल 2023 के 22वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक लगाकर सभी का दिल जीत लिया । मुंबई के खिलाफ केवल 51 गेंद पर 104 रन की तूफानी पारी खेलकर इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को भी मजबूर कर दिया है, कि वह उन्हें दोबारा भारतीय टीम में शामिल करें। एक समय टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट बनकर आए वेंकटेश ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 9 छक्के लगाए, जो ये दिखाता है कि ये खिलाड़ी फिर से अपने पुराने रुप में आ गया है।
वेंकटेश ने केवल इसी मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया बल्कि इस पूरे सीजन में उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं, खास बात ये हैं कि रन तो निकल ही रहे हैं बल्कि अच्छी स्ट्राइक रेट से भी आ रहे हैं। साल 2021 में उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में एंट्री मारी थी, हालांकि वो बात अलग है कि मिले मौकों को वह भुना नहीं पाए और बुरी तरह फ्लॉप रहे।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 9 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने करीब 33 की औसत से 133 रन बनाए, वह भी 162.20 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से। लेकिन उस समय उन्हें एक ऑलराउंडर के रूप में टीम इंडिया में शामिल किया गया था पर वह गेंदबाजी में वो असर नहीं दिखा पाए, जो हार्दिक पांड्या दिखाया करते थे। इसके बावजूद अय्यर के नाम 5 टी20 विकेट दर्ज है। अय्यर ने 2 वनडे मैचों में भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन 2 मैचों में वह केवल 22 रन बना पाए। टीम इंडिया की तरफ से अय्यर ने अपना आखिरी मैच फरवरी 2022 में खेला था।
अब आईपीएल 2023 में अय्यर 234 रन बना चुके हैं और जिस तरह से वह खेल रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि इस साल वह रनों की बारिश करने के मूड में हैं। वैसे भी भारतीय क्रिकेट टीम टी20 फॉर्मट में बदलाव से गुजर रही है, इसलिए अगर वह ऐसा ही प्रदर्शन लगातार करते रहते हैं तो वह जल्दी ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
अगर उनके आईपीएल के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई के खिलाफ मैच तक उन्होंने 37 मैच में 132 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 786 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं।
- लक्ष्य शर्मा की रिपोर्ट.
Source :