IPL Records: IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले ही RCB की टीम ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में अपनी टीम में रिटेन कर लिया था. इस फैसले के बाद अफवाहें उड़ीं कि विराट फिर से RCB की कप्तानी संभाल सकते हैं. हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन विराट के करीबी दोस्त और RCB के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने कहा है कि टीम की हालत को देखकर विराट कोहली कप्तान बन सकते हैं.
विराट कोहली ने आईपीएल 2022 से पहले ही साफ कर दिया था कि वह RCB की कप्तानी छोड़ देंगे. इसके बाद फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया गया. अब आईपीएल 2025 में फाफ डु प्लेसिस दिल्ली कैपिटल्स की टीम में खेलते नजर आएंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या विराट कोहली फिर से RCB की कप्तानी करेंगे?
धोनी का यह रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल
विराट कोहली की कप्तानी में RCB ने 143 मैच खेले, जिसमें से उसने 66 मैचों में जीत दर्ज की. वह अब तक एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने RCB के कप्तान के तौर पर 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. उनकी कप्तानी में RCB का जीत प्रतिशत 46.15% रहा है.
वहीं एमएस धोनी ने 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स (csk) की कप्तानी करने की शुरूआत की थी और 2023 तक 235 मैचों में टीम की कप्तानी की. धोनी की कप्तानी में सीएसके 5 बार आईपीएल चैंपियन बनी. धोनी ने कुल 142 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई. साफ है कि विराट कोहली के लिए धोनी का रिकॉर्ड तोड़ना बेहद मुश्किल है.
इसलिए अगर विराट कोहली RCB की कप्तानी करते हैं तो यह उनके और टीम के लिए अच्छा साबित हो सकता है. लेकिन उनके लिए धोनी के रिकॉर्ड को पार करना आसान नहीं होगा.