GT vs CSK : मुंबई लगभग हुई बाहर, चेन्नई कर पाएगी कमाल!

CSK vs GT IPL 2022 : आईपीएल 2022 में ऐसा कुछ देखने को मिला है जिस पर विश्वास नहीं किया जा सकता. पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) इस लीग से 2022 में लगभग बाहर हो चुकी है. इंडियंस लगातार छह मैच हार गई है और उम्मीद है प्लेऑफ में जाने की धूम

CSK vs GT IPL 2022 : आईपीएल 2022 में ऐसा कुछ देखने को मिला है जिस पर विश्वास नहीं किया जा सकता. पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) इस लीग से 2022 में लगभग बाहर हो चुकी है. इंडियंस लगातार छह मैच हार गई है और उम्मीद है प्लेऑफ में जाने की धूम

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
can csk beat gt in ipl 2022 mumbai indians rohit dhoni hardik

can csk beat gt in ipl 2022 mumbai indians rohit dhoni hardik( Photo Credit : Twitter)

CSK vs GT IPL 2022 : आईपीएल 2022 में ऐसा कुछ देखने को मिला है जिस पर विश्वास नहीं किया जा सकता. पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) इस लीग से 2022 में लगभग बाहर हो चुकी है. इंडियंस लगातार छह मैच हार गई है और उम्मीद है प्लेऑफ में जाने की धूमिल हो गई हैं. अब मुंबई के फैंस चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सपोर्ट कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं मुंबई नहीं तो चेन्नई कम से कम प्ले ऑफ में पहुंचेगी और दूसरी टीमों को टक्कर देगी.

Advertisment

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स का सफर आसान नहीं होने वाला है. टीम शुरुआती तीन मैच हार गई थी और उसके बाद चौथा मैच जीतने में सफल रही. आज चेन्नई सुपर किंग्स का मैच गुजरात टाइटंस के साथ हैं. गुजरात एक ऐसी टीम जो कि अच्छी लय में दिखाई दे रही है. हार्दिक पांड्या अच्छी कप्तानी कर रहे हैं और सभी बल्लेबाज, गेंदबाज गुजरात के फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स को दीपक चाहर के रूप में बहुत बड़ा झटका लगा है. अब टीम किस तरीके से इस समस्या से निपटती है यह देखने वाली बात होगी. टीम को अपने B प्लान पर काम करना जरूरी है, पावरप्ले में विकेट लेना जरूरी है. नहीं तो मुंबई की तरह चेन्नई सुपर किंग्स के भी सपने टूट सकते हैं.

ipl-2022 mi GT vs CSK dhoni
      
Advertisment