/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/21/ffcezhfvkaenhpj-1638280826-11.jpg)
big setback to csk before ipl 2022 match csk vs mi ( Photo Credit : Twitter)
CSK News in IPL 2022 : आईपीएल 2022 के आज के मुकाबले में दो दिग्गज टीमें यानी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) आमने सामने होंगी. चेन्नई और मुंबई दोनों के लिए मुकाबला जीतना जरूरी है. मुंबई की टीम अभी अटक एक भी जीत इस आईपीएल में अपने नाम नहीं कर सकी है, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जीत का खाता खोलना चाहेंगे. लेकिन चेन्नई के लिए खबर कुछ ठीक नहीं है. इस मैच से पहले एक स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया है. और ये खिलाड़ी है साउथ अफ्रीका का शानदार प्लेयर डेवन कॉन्वे (Devon Conway).
डेवन कॉन्वे (Devon Conway) देश वापस लौट चुके हैं, क्योंकि कुछ ही दिनों में डेवन कॉन्वे (Devon Conway) की शादी होने वाली है. आज के मुकाबले से डेवन कॉन्वे (Devon Conway) जैसा शानदार प्लेयर बाहर रहेगा। हालांकि चेन्नई के अगले मुकाबले से पहले डेवन कॉन्वे (Devon Conway) वापिस आ जाएंगे।
अपने देश जाने से पहले डेवन कॉन्वे (Devon Conway) ने मुंबई के होटल में सभी चेन्नई के प्लेयर्स को पार्टी भी दी. हालांकि आज चेन्नई के लिए करो या मरो का मुकाबला होने वाला है. जब भी ये दोनों टीमें आपस में भिड़ती हैं तो जानदार मुकाबला होने की उम्मींद सभी आईपीएल के फैंस को होती है.