New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/28/WKm0IMwJgzhzq2f6yIWE.jpg)
IPL 2025
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद से ही हर तरफ पंजाब किंग्स की चर्चा है. नीलामी में पंजाब ने एक बहुत ही मजबूत टीम तैयार कर ली है, जो आने वाले सीजन में उनके ट्रॉफी के सूखे को खत्म करके ट्रॉफी जिताने में मदद कर सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको पंजाब किंग्स की बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं, जिसे पहले मैच में भेजा जा सकता है.
IPL 2025 में पंजाब किंग्स के पास वैसे तो कई ओपनिंग ऑप्शंस हैं. मगर, बेस्ट ओपनिंग कॉम्बिनेशन की बात करें, तो प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस अपकमिंग सीजन में पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं.
पंजाब ने जोस इंग्लिश को 2.60 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है, जो प्रभसिमरन सिंह के साथ पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं. ये दोनों ही तेज खेलने वाले बल्लेबाज हैं और अपनी टीम को मजबूत शुरुआत देना चाहेंगे. जोस का ये पहला आईपीएल सीजन होने वाला है, जबकि प्रभसिमरन सिंह PBKS के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 34 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 146.23 की स्ट्राइक रेट से 756 रन बनाए हैं.
एक से एक बल्लेबाज
ओपनिंग जोड़ी के अलावा नंबर-3 पर श्रेयस अय्यर, चौथे नंबर पर नेहाल वढेरा, 5वें नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. फिर मार्कस स्टोइनिस और शशांक सिंह फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. वहीं, पंजाब के पेस अटैक में अर्शदीप सिंह की अगुवाई में यश ठाकुर, मार्को जानसेन शामिल हो सकते हैं.
इसके अलावा युजवेंद्र चहल स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे. पंजाब के पास इस बार ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार है. मैक्सवेल और स्टोइनिस भी बॉलिंग यूनिट की मदद कर सकते हैं.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, मार्को जानसन, यश ठाकुर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिश, अजमतुल्लाह ओमारजई, लॉकी फर्ग्युसन, वैशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, अरोन हार्डी, विष्णु विनोद, कुलदीप सेन, सूर्यांश शेगड़े, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, जेवियर बार्टलेट, पाल्या अविनाश, प्रवीण दुबे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, ट्रॉफी जीतने की उम्मीद हुई कम